न्यूज़लाइन नेटवर्क, सुरजपुर ब्यूरो
प्रेमनगर : सुरजपुर के कलेक्टर रोहित ब्यास निर्देशन में एवं समाज कल्याण विभाग जिला सुरजपुर उपसंचालक के व्ही तिर्की के मार्गदर्शन में समाज सेवी संस्था छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के तत्वावधान में 26 जुन को अन्तर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस के अवसर पर प्राथमिक शाला कालीपुर एवं माध्यमिक शाला कालीपुर विकास खंड प्रेमनगर जिला सुरजपुर में नशामुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के सचिव सुरेन्द्र साहू के मार्गदर्शन में किया गया ।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के अनिल हरदहा ने कहा कि नशा मानव समाज के लिए घातक है नशा हर अपराध की जननी है नशेड़ी ब्यक्ति अपने इच्छाओं को पूरी करने के लिए चोरी, लूट ,डकैती जैसे जघन्य आपराधिक कृत्य करने लगता है, जिससे कि वहां नशा करने के लिए पैसा इकट्ठा कर सके। इस अवसर पर योगेश गुप्ता,हरकेश गुप्ता ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा नशा मुक्ति के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। जिला प्रशासन सुरजपुर द्वारा भी नशा मुक्त सुरजपुर बनाने हेतु निरंतर कार्य किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा लगातार सुरजपुर जिला में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के भारती साहू ने कहा कि हमे किशोरावस्था मे बालक बालिकाओ को भी नशा से होने वाले नुकसानों से अवगत कराना जरूरी है, जिससे वे नशे से होने वाली विभिन्न बिमारियों को जान सकें।कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान द्वारा प्रकाशित नशा मुक्ति पंम्पलेट का वितरण किया गया ।
उक्त कार्यक्रम मे ज्योति एक्का, भारत कुमार चौहान, महिपाल सिंह,घनसाय सिदार ,जया सिंह,शिव कुमार जायसवाल, अनिल कुमार पैकरा, बसंत कुमार प्रजापति, भारती साहू, योगेश गुप्ता, हरिकेश गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा। क्रार्यक्रम के दौरान सभी लोगों ने नशा ना करने का संकल्प कराया गया।यह जानकारी छत्तीसगढ़ शबरी सेवा संस्थान के सचिव सुरेन्द्र साहू ने अपनी विज्ञप्ति में दिया है।