कक्षा 7वीं, 9वीं एवं 11वीं के रिक्त सीटों में विद्यार्थियों को मिलेगा प्रवेश आवेदन 16 जुलाई तक

न्यूजलाइन नेटवर्क , मुंगेली ब्यूरो

मुंगेली : जिले में संचालित पीएमश्री एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बंधवा में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 7वीं, 9वीं एवं 11वीं के रिक्त 3 सीटों में लेटरल एन्ट्री द्वारा प्रवेश दिया जाएगा। इच्छुक विद्यार्थी 16 जुलाई 2024 तक अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन पत्र एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बंधवा में प्राप्त एवं जमा किया जा सकता है।


            आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त एल. पी. पटेल ने बताया कि लेटरल एन्ट्री के अंतर्गत 7वीं एवं 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन 18 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक किया जाएगा। कक्षा 11वीं में प्रवेश 10वीं की परीक्षा में प्राप्तांक के आधार पर मेरिट लिस्ट के अनुसार दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बंधवा में सम्पर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!