शमशान के सौंदर्यकरण के लिए समाजसेवी मोहित राठौड़ ने की मांग

रिपोर्ट लोकेश कुमार, मेरठ :

मेरठ के अब्दुललापुर वार्ड न0-17 थाना भावनपुर जिला मेरठ क्षेत्र में काफी समय से हिन्दू शमशान भूमि पर किसी प्रकार की कोई व्यवस्था उपलब्ध नहीं है, शमशान भूमि की चार दीवारी टूटी हुई है लाईटे खराब पड़ी है, जमीन पर टाईल्स, व शव स्थल की छत क्षतिग्रस्त है तथा दूसरे स्थल पर अभी तक छत भी नही डाली गयी है, तथा चार दीवारी न होने के कारण बाहरी जंगली जानवर उत्पात मचाते है और बडे-बडे झाड झुंड भी खडे है जिसमे सांप बिच्छु आदि जानवर पलने का खतरा बना हुआ है। जिस कारण कोई भी अप्रिय घटना कारित होने का खतरा बना रहता है। तथा शमशान भूमि का क्षेत्रफल काफी बडा है, जिस कारण शमशान की भूमि पर क्षेत्र के भूमाफियाओं की नजरे है, भूमाफिया उक्त भूमि को कब्जा करने की फिराक में है, इसलिये उक्त हिन्दू शमशान भूमि की चार दीवारी, जमीन पर टाईल्स लगवाते हुये उसका सौन्दर्यकरण किया जाना जाना अति आवश्यक है। प्रार्थी ने इस सम्बन्ध मे पूर्व मे भी प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर नगर निगम के उच्च अधिकारियों / अभियन्ता / सुपरवाईजर ने उक्त शमशान भूमि का निरीक्षण कर सौन्दर्यकरण कराने का आश्वासन दिया था, परन्तु आज तक भी उक्त शमशान भूमि का सौंदर्य करण नहीं हुआ है ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!