बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना अध्यक्ष ने गुप्त सूचना के आधार पर छीनी हुई सीएनजी ऑटो सहित 1 अपराध कर्मी को गिरफ्तार किया है ।
मुजफ्फरपुर जिले के कोलुआ पैगंबरपुर जगदंबा नगर बस स्टैंड, थाना अहियापुर निवासी राकेश कुमार ने बताया कि दिनांक 23 जून 2024 की रात्रि लगभग दो से तीन बजे के करीब मुजफ्फरपुर स्टेशन से कांटी जाने के लिए 3 लोग पैसेंजर बनकर ऑटो का भाड़ा किया और कांटी थाना क्षेत्र के गोसाई टोला लीची बगान के पास अचानक पिस्टल का भय दिखाया और तीनों मिलकर मारपीट किया फिर तीनों अपराधियों ने मिलकर ऑटो चालक और ऑटो मलिक को बांधकर सड़क किनारे छोड़ दिया और ऑटो छीन कर तीनों अपराधी भाग गया था
आज दोपहर लगभग 2:30 बजे ऑटो मलिक ने तुर्की पुलिस को सूचना दिया कि उसका छीना हुआ ऑटो तुर्की थाना क्षेत्र के तुर्की बाजार में एक व्यक्ति चला रहा है इसकी जानकारी जैसे ही तुर्की थाना अध्यक्ष को मिली तुरंत तुर्की थाना अध्यक्ष कुमार प्रमोद सिंह के नेतृत्व में दलबल के साथ तुर्की बाजार से ऑटो के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जिसकी पहचान अजय कुमार राय पिता मौज राय थाना रामपुर हरि जिला मुजफ्फरपुर के रूप में हुई है ।
तुर्की थाना अध्यक्ष कुमार प्रमोद सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि छीनी हुई सीएनजी ऑटो नंबर बीआर 06 पीजी 2965 तुर्की थाना क्षेत्र में घूम रही है जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए ऑटो के साथ 1 अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया है ।
और विधिवत्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
देखिए पूरी रिपोर्ट- न्यूज़ लाईन नेटवर्क के लिए मुजफ्फरपुर से बिहार संवाददाता जी के पी राजू की रिपोर्ट