राजेपुर विकास खंड कार्यालय परिसर में बना जिम पार्क बदहाली की चढ़ा भेंट

लाखों खर्च कर बनाया गया जिम पार्क कबाड़ घर में हो रहा तब्दील

अधिकारियों,कर्मचारियों की अनदेखी का शिकार खंड विकास अधिकारी कार्यालय , बिजली के नंगे तार कभी भी दे सकते बड़ी घटना को अंजाम

संवाददाता लक्ष्मी शरण सिंह राठौर,फर्रुखाबाद :

विकास खंड राजेपुर कार्यलय परिसर में बना जिम पार्क कबाड़ में तब्दील हो गया है। खंड विकास अधिकारी, कर्मचारियों की अनदेखी इस सुंदर पार्क को कबाड़ बनाकर रख दिया है। विकास खंड कार्यालय परिसर में बने इस पार्क में लाखों रुपए खर्च कर जिम उपकरण लगाए गए थे जो आज आधिकारियों, कर्मचारियों की अदूरदर्शिता से जंग खाकर बर्बाद हो रहे हैं। सरकार के इन जिम पार्कों को बनाने के जो उद्देश्य था कि कार्यालय में कार्यरत अधिकारी,कर्मचारी फुर्सत के क्षणों में अपनी सेहत को अच्छी तरह फिटफाट रखने को उपकरणों से सुसज्जित पार्क में जिम का आनंद उठा सकेंगे। साथ ही अपने परिवार के साथ कुछ फुर्सत के क्षणों को बिता सकेंगे इस पार्क में हरियाली के लिहाज से सुंदर पोधों को भी लगाया गया था जो इस पार्क की शान और बढ़ा रहे थे। लेकिन रखरखाव के अभाव में जिम के उपकरण जो कि लोगों की सेहत अच्छी रखने की जगह खुद उपकरणों ओर पेड़ पौधों की ही सेहत खराब हो रही है जिसकी ज़िम्मेदारी विकास खंड के आधिकारियों, कर्मचारियों की अदूरदर्शिता की वजह से हुई है। अगर इस विकास खंड कार्यालय की साफ सफाई व्यवस्था देखी जाए तो किसी भी मानक पर खरी नहीं है जगह जगह गंदगी के ढेर लगे नज़र आ जायेंगे। वहीं कर्मचारी आवासों से लेकर जहां कहीं भी बिजली उपकरण लगे हैं वो भी रखरखाव के अभाव में तितर बितर पड़े हैं। कहीं कहीं तो बिजली उपकरण में लगे तार लटक रहे हैं जो मीटर में लगे तार नंगे हैं जो कभी भी कोई बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं। इस विकास खंड में सालों साल किसी बड़े अधिकारी का निरीक्षण ना होना भी कहीं न कहीं इस सबके लिए जिम्मेदार है। क्योंकि विकास खंड कार्यालय में कार्यरत अधिकारी कर्मचारी अपने तरह से कार्यालय चलाते हैं न कि सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार। इस बदहाली के संबंध में बातचीत कर जानकारी करने के लिए खंड विकास अधिकारी राजेपुर के सी यू जी नंबर पर कॉल की गई तो उनका नंबर स्वीच ऑफ जा रहा था।

Leave a Reply

error: Content is protected !!