जनपद भदोही में तार सर्किट से लगी फर्नीचर की दुकान में आग लाखों के नुक़सान का अनुमान

एजाज अहमद, ब्यूरोचीफ–न्यूजलाइन नेटवर्क,भदोही:
बीती रात भदोही में चौरी रोड स्थित हाजी मोईन साहब जिनकी दुकान चौरी रोड भदोही में स्थित है उस फर्नीचर की दुकान में आग लग जाने से लाखों का नुकसान होने का अनुमान बताया जा रहा है।
वहां पर मौजूद लोगों द्वारा बताया गया कि रात में बिजली कट जाने से चारों तरफ अंधेरा था तभी रात लगभग 10:00 बजे के आस पास लाइट आने पर फौरन उस मकान में स्थित बिजली मीटर के पास तार सर्किट हुआ जिससे निकली चिंगारियों की वजह से फर्नीचर की दुकान में आग लग गई उस दुकान में रखे फर्नीचर जिसमे बेड, सोफा, तकिया, गद्दा, वार्डरोब आदि तथा उस मकान लगे फार्निचर में आग पकड़ लिया। आग ने 5 मिनट में ही अपना रुद्र रूप धारण कर लाखों रुपए का नुकसान कर दिया। पास में खड़े लोगों की नजर जब दुकान में निकले धुएं पर पड़ी तो अगल बगल के लोग के और नौजवान लड़कों ने हिम्मत दिखाते हुए फौरन मीटर से बिजली कनेक्शन को अलग कर फटाफट आग बुझाने में लग गए।
प्रदीप यादव सभासद भारतीय जनता पार्टी तथा समाजवादी पार्टी के मिंटू बेग द्वारा बताया गया की आसपास मोहल्ले के लोग मदद ना करते तब इस आग को पूरे मकान में ही पकड़ लेना था जिससे कि कई लोगों की जान भी जा सकती थी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!