कावड़ भक्तों के लिए छाता बरसाना मार्ग पर लगाई मीठे पानी की प्याऊ

छाता बरसाना मार्ग पर भगत कोल्ड ड्रिंक व उनके सहयोगियों द्वारा मीठे पानी की प्याऊ लगाई गई।

राजकुमार गुप्ता, मथुरा। छाता बरसाना मार्ग पर भगत सिंह कोल्ड ड्रिंक के मालिक व उनके अन्य साथियों के द्वारा आज मार्ग पर मीठे ठंडे जल की प्याऊ लगाई ।
यह प्याऊ छाता के समाजसेवीयों के द्वारा श्रावण मास के पवित्र माह को देखते बरसाना मार्ग पर आने जाने वाले कांवड़ियों एवं बरसाना जाने वाले भक्तों के लिए लगाई गई ,वहीं आने जाने वाले श्रद्धालुओं ठंडा नींबू शरबत गर्मी में सुनसान स्थान पर मिलने से खुश नजर आए, इस दौरान बिहार, मध्य प्रदेश अन्य प्रांतों से आने वाले राहगीर प्याऊ लगाने वालों को बहुत बहुत धन्यवाद देते हुए नजर आए।वैसे श्रावण मास में कावड़ियों की सेवा करना सभी के लिए पुण्य का काम है, श्रावण मास में कावड़ का विशेष महत्व है, उत्तर प्रदेश राज्य सरकार भी सेवा के लिए पूर्णतया फुल तैयारी के साथ है। प्याऊ लगाने वाले लोगों ने बताया कि बड़े ही सौभाग्य से ऐसा अवसर मिलता है, हमारे मन में आया कि हम भी श्रद्धालुओं की किसी तरह सेवा करें।
इस दौरान चौधरी बदन सिंह भगत सिंह पेप्सी वाले, समाज सेवी दीनदयाल पांडेय,निरंजन ,नरेश, नवीन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!