न्यूज़लाइन नेटवर्क की ख़बर का हुआ बड़ा असर,जांच करने पहुंचे पूर्ति निरीक्षक

बीते दिन पूर्व ई केवाईसी के नाम पर 50,50 रुपये वसूलने का वीडियो हुआ था वायरल

राहुल सिंह राठौर, न्यूज़लाइन नेटवर्क, अमृतपुर/फर्रुखाबाद :

आम जनता को ई केवाईसी के नाम पर लूटने वाले तहसील क्षेत्र के खंडौली के कोटेदार राजकुमार के खिलाफ खबर छपने के बाद संज्ञान लिया गया। जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी गांव खंडोली के मजरा नौसारा में जांच पड़ताल करने पहुंचे। जहां पूर्ति निरीक्षक के रहमो करम पर कोटेदार मनमानी कर जनता का लूटता था आज उसी के विरूद्ध अपनी कलम बचाने के लिए अमित चौधरी द्वारा जांच की गई।गांव गांधी व मजरा नौसारा में दर्जनों ग्रामीणों ने जांच के दौरान कोटेदार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केवाईसी के नाम पर ₹50 की अवैध वसूली की गई है।


ग्रामीणों द्वारा दिए गए बयानों से यह प्रतीत होता है ई केवाईसी के नाम पर भ्रष्टाचार करने वाले कोटेदार को संरक्षण कौन दे रहा था। प्रदेश में सरकार जहां ज़ीरो टॉलेस की बात करती है। लेकिन जनता फिर भी लुटती है दिख रही है। जब तक उच्च अधिकारियों के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाएगा तब तक जनता घुन की तरह पिसती रहेगी। अब देखने वाली बात यहां होगी कोटेदारों के मुखिया विरूद्ध उच्च अधिकारियों के द्वारा क्या कार्रवाई की जाती है।
हालांकि कोटेदार के विरुद्ध पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी ने जिला पूर्ति अधिकारी को जांच रिपोर्ट सौप कोटेदार के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है। देखने बाली बात यह होगी कार्यवाही के नाम पर क्या होता है। या आम जनता को मिलता है लालीपॉप।

Leave a Reply

error: Content is protected !!