तालग्राम कन्नौज :
मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करके लौट रहे सड़क हादसे में मां बेटे तथा दोस्त की दर्दनाक मौत ho गई | खबर मिलते ही घर में मातम छा गया |
प्राप्त विवरण के अनुसार,मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कर लौट रहे थे इटावा क्षेत्र में चौपाला पुलिया के पास आगरा, लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ड्राइवर को झपकी आने से कार डिवाइडर से टकरा गई और डिवाइडर टोड़कर रॉन्ग साइड पहुंच गई | रांग साइड से आ रही स्लीपर बस में टकरा गई जिससे की बस में 60 सवारी बैठी थी दोनों गाड़ी की स्पीड तेज होने से कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई | और बस में तीन लोगों की मौत हो गई और लगभग 45 लोग घायल हो गए |
घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया और बस में सवार तीन लोगों को उपचार के लिए ले जाते समय तीन लोगों की मौत हो गई | जिसकी सनाख़ात नहीं हो सकी |
कार में पांच लोग सवार थे, जिसमें ग्राम उदय नगर निवासी मोनू ठाकुर उम्र लगभग 30 वर्ष पुत्र बृजेश ठाकुर व मोनू ठाकुर की मां शकुंतला देवी 60 वर्ष पत्नी स्वर्गीय बृजेश ठाकुर व मोनू का दोस्त सचिन यादव 25 वर्ष पुत्र अरविंद यादव तिसौली निवासी की मौके पर ही मौत हो गई और ड्राइवर की हालत गंभीर बनी हुई है |
मोनू ठाकुर का पुत्र बाल – बाल बच गया जिसकी उम्र लगभग 12 साल की है | इस घटना की खबर लगते ही मोनू के गांव के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि राजीव कुमार उर्फ पुच्ची ठाकुर रात में ही मौके पर पहुंच गए | उन्होंने इस घटना पर भारी दुख जताया और घटना की खबर लगते ही चारों तरफ शोक की लहर छा गई | दोनों गांव में खबर मिलते ही लोगों की भीड़ लग गई एक ही घर के दो शव को देखकर लोग अपने आंसू रोक नहीं पाए उधर सचिन की मौत की खबर तिसौली गांव में लगते ही पूरे गांव में मातम छा गया | और घायल लोगों में कुछ लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है |