ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत निधि से डेढ़ करोड़ रुपए की प्रस्ताव पास।

संवाददाता राजन जायसवाल ।

कोन /सोनभद्र -नवसृजित विकास खंड कोन के क्षेत्र पंचायत में विकास कार्यों को करने को लेकर गुरुवार को कोन स्थित एम.आर .एफ मीटिंग हॉल में क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों के साथ संयुक्त रूप से पूर्व निर्धारित समयानुसार ब्लाक प्रमुख रूबी मिश्रा की अध्यक्षता में सदन की बैठक की गई बैठक में पिछले कार्यों की लिखा जोखा व पिछले वित्तीय वर्ष में कराए गए कार्यों को पढ़कर सदन में सुनाया गया तत्पश्चात आगामी वित्तीय वर्ष में कराए जाने वाले कार्यों का सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों से प्रस्ताव लिया गया है।

इस प्रकार लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की बजट विकास कार्यों के लिए ध्वनि मत से सदन में पास किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहीं श्रीमती मिश्रा ने सभी उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहीं कि सभी सम्मानित सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में जरूरी कार्यों का प्रस्ताव दें व सभी को बजट के अनुसार जरूरी विकास कार्य कराया जाएगा जो भी कार्य जरूरी है वह जनहित में हो प्राथमिकता के अनुसार कराया जाएगा व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के हक अधिकार व सम्मान के लिए सदैव साथ रहने की वकालत की।

इसी क्रम में खंड विकास अधिकारी डॉक्टर जितेंद्र दुबे ने बैठक में बेसिक शिक्षा स्वास्थ्य पोषाहार कृषि आवास मनरेगा समेत सरकार द्वारा चलाए जा रहे तमाम योजनाओं को बताते हुए योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को पात्रता के अनुसार क्रियान्वयन करने हेतु मातहतों को निर्देश दिए वहीं तमाम बीडीसी ने मनरेगा कार्य क्षेत्र पंचायत से कराने व स्थाई ब्लॉक भवन बनाने का मुद्दा उठाया।

बैठक में मुख्य रूप से खंड विकास अधिकारी जितेंद्र दुबे एडीओ पंचायत एडीओ आई.एस.बी रतन शंकर पांडे कृषि ,जे. ई बृजेश कुमार ,पूर्व ब्लॉक प्रमुख बंशीधर,अध्यक्ष प्रधान संगठन सुजीत यादव (ब्लॉक अध्यक्ष) रामप्रवेश समेत सभी ग्राम पंचायत विकास अधिकारी ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे । सभी ने ध्वनि मत से प्रस्ताव पास किया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!