बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र के मधौल मे एन एच न: 22 जो कांटी ,मोतीपुर होते हुए मोतिहारी को जाती है तथा और दुसरी ओर दरभंगा मुख्य मार्ग को जोड़ती है जिसका विधिवत उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने किया ।यह एन एच 22 के माधौल मोड़ शुरुआती मे जमीनी विवाद एवम सरकार के द्वारा उचित मुआवजा राशि नहीं मिलने के कारण सड़क निर्माण कार्य की गति रुक गई थी बाद में कई वरीय पदाधिकारियों और नेताओ के द्वारा भूमि मालिको को मनाने के बाद इस सड़क निर्माण कार्य शुरू कर पूर्ण किया गया।
वही दूसरी तरफ श्री नीतीश कुमार ने मधौल एन एच मोड़ उद्घाटन करने के बाद कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नव निर्मित थाना तुर्की का भवन सकरी सरैया मे भी उद्घाटन भी किया गया ।
इस अवसर पर हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी मात्र एक झलक मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को देखने के लिए ।
इधर मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को पहुंचते ही पूर्व जल संसाधन मंत्री श्री मनोज कुशवाहा ने स्वागत किया।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि पंचायती राज मंत्री श्री केदार प्रसाद गुप्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ कदम से कदम मिलाकर चलते रहे और कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र की विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बात भी किया।
मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा, प्रखंड प्रमुख सुष्मिता कुमारी, प्रमुख प्रतिनिधि दिलीप कुमार, वार्ड परिवर्तनकारी के जिला अध्यक्ष चंदन कुमार चौधरी सहित जदयू और बीजेपी सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।
रिपोर्ट: जी के पी राजू (बिहार)