30 वर्ष पुरानी बनी सड़क, गांव में वाहनों का आना-जाना बंद


रिपोर्टर अक्षय कुमार प्रजापति, ब्यूरो चीफ कन्नौज
हसेरन कन्नौज :
ब्लॉक हसेरन की ग्राम सभा मणपुरा के गांव लालसहायपुर्वा की मुख्य सड़क जो कि ब्लॉक तालग्राम की सीमा मे आती है जोकि 30 वर्ष पुरानी है जिसमें भारी बारिश के कारण सड़क मे जगह जगह पर खंदिके कट गई हैं जिससे कि गांव में टू व्हीलर से लेकर ट्रैक्टर फोर व्हीलर इत्यादि वहां नहीं पहुंच पा रहे हैं जिससे गांव वालों को भारी परेशानी है |
प्राप्त विवरण के अनुसार, ग्राम लाल शाहपुरवा में 30 वर्ष पुरानी बनी सड़क जिसका डामर से लेकर गिट्टी तक समाप्त हो चुकी है इस वर्ष भारी बरसात के कारण सड़क पर जगह-जगह पर खंदिक कट गई हैं खंदिक इतनी चौड़ाई व गहराई में कट गई है कि गांव तक वाहन ले जाना लोहे के चने चबाने के समान है | वही ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के मामले को लेकर हम लोगों ने कई बार पूर्व सांसद सुब्रत पाठक एवं वर्तमान विधायिका अर्चना पांडे आदि सभी से कई वर्षों से इसकी मिन्नत की लेकिन अभी तक कोई नेता ने इस सड़क की तरफ कोई भी ध्यान नहीं दिया और ना ही सड़क का निर्माण कराया गया | ग्रामीणों का कहना है कि इस समय आलू की बुआई का कार्य चल रहा है अगर इस सड़क का निर्माण नहीं कराया गया तो हम लोगों की खेती चौपट हो जाएगी क्यूंकि बिना वाहन के हम लोग खेतों पर खाद बीज कुछ भी नहीं ले जा सकते |
इस मौके पर ग्राम प्रधान दीपा राजपूत, प्रधान प्रतिनिधि अमित राजपूत, सुनील कुमार अध्यापक, रामचंद्र, पातीराम, सुरजन सिंह, सुरेश चंद्र, बाबू चंद्र, जितेंद्र कुमार, मौजीराम, सतपाल आदि लोग मौजूद रहे

Leave a Reply

error: Content is protected !!