पीएम आवास में उचित मॉनिटरिंग नहीं करने पर आवास प्रेरको को नोटिस जारी
न्यूजलाइन नेटवर्क , मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : कलेक्टर राहुल देव ने जिला कलेक्टोरेट स्थित मनियारी सभाकक्ष में नगरीय निकायों में विभिन्न निर्माण कार्यों तथा 15 वें वित्त आयोग अंतर्गत स्वीकृत कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने 15 वें वित्त आयोग के अंतर्गत स्वीकृत, पूर्ण, प्रगतिरत तथा अप्रारंभ कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी ली तथा सभी कार्यों में लक्ष्य के अनुरूप समय सीमा में प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया। इसी प्रकार उन्होंने अधोसंरचना मद के अंतर्गत निकायों को आबंटित, जारी एवं व्यय राशि तथा विभिन्न निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी लेते हुए तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर देव ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण (बीएलसी) की प्रगति की समीक्षा की तथा पूर्ण, अपूर्ण एवं अप्रारंभ आवासों की जानकारी लेते हुए लंबित आवासों को शीघ्र पूर्ण करने तथा लक्षित प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगरीय निकायों में पीएम आवास निर्माण में लक्ष्य अनुरूप प्रगति नहीं लाने तथा उचित मॉनिटरिंग नहीं करने पर मुंगेली, लोरमी, पथरिया एवं सरगांव के आवास प्रेरक (सी.एल.टी.सी) को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर देव ने मुंगेली नगर पालिका परिषद में विभिन्न निर्माण कार्यों में धीमी प्रगति पर भी नाराजगी जाहिर करते हुए लक्ष्य के अनुरूप आवश्यक प्रगति लाने के लिए निर्देशित किया। उन्होने आगर नदी के सौंदर्यीकरण, मुक्तिधाम निर्माण, स्मार्ट टॉयलेट आदि के निर्माण हेतु कार्ययोजना बनाकर बेहतर कार्य करने तथा नगरों का नियमित रूप से साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए भी कहा। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओं प्रभाकर पाण्डेय उपस्थित रहे।