रिपोर्ट- डा.बीरेन्द्र सरोज, आजमगढ़ :
गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी, आजमगढ़ में जिला युवा अधिकारी श्री संजीव सिंह के निर्देशन में नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में 17 सितंबर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत प्रभात फेरी, सघन स्वच्छता अभियान, रंगोली, एवं पौधरोपण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में युवाओं द्वारा श्रमदान किया गया एवं आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई करके प्लास्टिक एवं कचरा का उचित निपटान किया गया। नेहरू युवा केंद्र की तरफ से युवा मंडल पदाधिकारी बृजेश यादव एवं दीपक प्रजापति द्वारा युवाओं को युवा कार्य एवं खेल मंत्रायल भारत सरकार द्वारा संचालित माय भारत पोर्टल पर जुड़ कर विभिन्न कार्यक्रमों में जुड़ने की जानकारी दी गई। इस अवसर पर युवाओं को माय भारत किट जिसमें टी-शर्ट, कैप, डायरी एवं कलम उपलब्ध कराया गया। साफ सफाई में सभी द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जय सिंह ने स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए बताया कि स्वच्छता को स्वभाव में एवं संस्कार में लाकर अपना चौमुखी विकास करें।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉ0 पूजा पल्लवी, डॉ0 अनिल कुमार सिंह यादव, डॉ पूजा मौर्य, डॉ0 प्रगति दुबे, डॉ0 मोनिका देवी, डॉ0 विजय कुमार शुक्ला आदि उपस्थित रहे