राजकीय बालिका विद्यालय दुद्धी, सोनभद्र में अध्यनरत एक मेधावी छात्रा को सांकेतिक रूप में “एक दिन की जिलाधिकारी” नियुक्त किया गया

दुद्धी सोनभद्र। जिलाधिकारी सोनभद्र एवं पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से तहसील दुद्धी पर संपूर्ण समाधान के अवसर पर सुनी गयी फरियादियों की समस्याएं शिकायतों के निष्पक्ष व न्यायोचित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश-शासन के मंशा के अनुरुप महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति फेज-5 के अभियान तहत जनपद की महिलाओं एवं बालिकाओं को देश-प्रदेश के संवैधानिक व प्रशासनिक पदों पर पहुंचने की प्ररेण व पदगत दायित्वों का निर्वहन करने हेतु जागरुकता लाने के क्रम में राजकीय बालिका विद्यालय दुद्धी, सोनभद्र में नौ वीं कक्षा में अध्यनरत एक मेधावी छात्रा पल्लवी शर्मा को को सांकेतिक रूप में “एक दिन की जिलाधिकारी” नियुक्त किया गया । तहसील दुद्धी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आये फरियादियों की समस्याओं को सुनकर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया । इस मौके पर जिलाधिकारी सोनभद्र बी0एन0 सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा, उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहें ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!