डालमिया बगीचा मामले में डालमिया के लिखित जवाब से बिल्डर पर पुलिस कसेगी सिकंजा

गोपाल चतुर्वेदी मंडल ब्यूरो चीफ मथुरा

वृंदावन स्थित डालमिया बगीचे मै खड़े हरे पेड़ों की कटाई मामले मै अब नया मोड़ आ गया है, अभी तक पुलिस इस मामले में अंधेरे मै तीर चला रही थी और वास्तविक आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर मजे ले रहे थे और विचारे गरीब मजदूरों को मोहरा बकनाकर खेल खेल रहे थे, मथुरा पुलिस की टीम वन विभाग की एफआईआर की तफ्तीश के सिलसिले मै पश्चिम बंगाल की राजधानी कलकत्ता तक पहुंच गई और जिस के नाम का हल्का मच रहा था कि बगीचा का मालिक डालमिया है, पुलिस ने डालमिया का ही दरवाजा खटखटा दिया, बगीचे के मालिक कहे जाने वाले मालिकों ने साफ कर दिया कि उनके द्वारा डालमिया बगीचे की सुपुर्दगी पूर्व मैं ही राधा माधव डेवलपर्स को की जा चुकी है जिसके कागजात भी पुलिस को जमा करा दिए गए, अब उनका इस संपत्ति से या इस पेड़ कटान मामले से कही कोई लेना देना नहीं है।

डालमिया के लिखित जवाब से अब पुलिस भी इसी को आधार मानकर आगे की कार्यवाही करने के लिए विवश हो गई जिसे देख कर आराम से इस मामले मै बैठे हुए असली खिलाड़ियों के पसीने छूटने लगे है।

जो मथुरा पुलिस कलकत्ता पहुंच कर डालमिया का दरवाजा खटखटा सकती है वो मथुरा पुलिस इस मामले मै अपनी साख बचाने के लिए कभी भी हमारे दरवाजे पर आ कर धमक सकती है ।

सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि डालमिया परिवार द्वारा राधा माधव डेवलपर्स से इस बगीचे का सौदा किया गया जिसमें दो सितंबर को पूरा पैसा मिल चुका है तथा चार सितंबर को बगीचा राधा माधव डेवलपर्स को सुपुर्द कर दिया जिसकी सुपुर्दगी तीन अधिकार पत्रों के माध्यम से की गई , इस मामले थाना प्रभारी द्वारा कहा जा रहा है कि अभी जो टीम कलकत्ता गई है वो वापस आयेगी उसके बाद सारी स्थिति सामने आएगी ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!