जनपद भदोही में लगातार मौतों के ताण्डव से प्रशासन हैरत में

एजाज़ अहमद, ब्यूरो चीफ– न्यूजलाइन नेटवर्क, भदोही :

बीती रात हैदर मंसूरी पुत्र सेराज मंसूरी निवासी ज्ञानपुर रोड भदोही की मौत ने फिर एक बार भदोही वासियों में सिहरन पैदा कर दी है।
शव मृतक के घर से पंखे से लटकता हुआ पाया गया है
प्रशासन को सूचना मिलने पर शव को थाना कोतवाली भदोही ने अपने कब्जे में लेकर पोस्ट पार्टम के लिए जिला मुख्यालय भदोही भेज दिया उसी के साथ प्रशासन जांच में जुट गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशासन के ही एक पुलिस अधिकारी पंकज जी द्वारा बताया गया कि यह सूचना लगभग 3 बजे उन्हें प्राप्त हुई थी इस मामले की जानकारी होने पर मौके पर शव को कब्जे में ले लिया गया और पास पड़ोस से जानकारी इकट्ठी की जा रही है।
लोगों द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मामला घर में आपसी कलह से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
जिसमें लोगों द्वारा बताया गया की मृतक काफी महीनों से परेशान रहता था और उसी ग़म में मदिरा का सेवन भी करने लगा था।
कुछ दिन पहले उसने सलफास खाकर अपनी आत्म हत्या का प्रयास भी किया था जैसे तैसे डॉक्टरों ने जान बचाई थी
मृतक के परिवार में उनकी पत्नी जो काजीपुर भदोही की है के द्वारा बताया गया कि उसे उसके घर वालों द्वारा ही टैबलेट खिलाया जा रहा जो कि उनके मन करने के बावजूद वो दवाएं मृतक को सेवन कराई जा रही थी ये मै नहीं मृतक की पत्नी का बयान वायरल हो रहा है।
मृतक की पत्नी के पिता निजामुद्दीन तथा सास द्वारा मृतक के मां ,नन्द , भाई पर ही जान से मार देने का आरोप लगाया गया है
बताया जा रहा है कि घटना वाले दिन मृतक और मृतक की मां के बीच /मारपीट का मामला मृतक के आवास पर ही लोगों द्वारा देखा देखा गया था।
फिल हाल ये जांच का विषय है क्या सही क्या गलत जांच के बाद ही आरोप प्रत्यारोप का मामला सुलझेगा।
वहीं पर कुछ महीने से आत्म हत्याओं का का मामला तूल पकड़ पकड़ता जा रहा है। एक मौत की खबर के बाद दूसरे मौत की खबर भदोही की जनता शासन प्रशासन सभी हैरान है।
क्यों लोग अपनी जान खुद से देने में अपनी शान समझ रहे
लोगों द्वारा पूछे जाने पर बताया गया कि जनता में आत्महत्या करने का जूनून आत्म विश्वाश में कमी सोचने समझने की और सहन शक्तियों का कम होना बताया गया है।
भदोही के ही एक सामाजिक व्यक्तित्व से जुड़े खान ट्रेवल्स के मालिक इदरीश खान द्वारा बताया गया कि लोगों में परेशानियों से निकालने के उपाय ढूंढने के बजाए मौत को गले लगा लेना काफ़ी पसंद करने लगे है श्री खान द्वारा बताया गया क कि परेशान रहने वाले व्यक्ति को उसके परिवार का साथ बहुत जरूरी है उसके आत्म विश्वाश को ताकत हिम्मत मिले उसके लिए अपने परिवार के सदस्यों से अच्छे संबंधों के साथ साथ परेशानियों के समय आपस में एक दूसरे के लिए समाधान ढूंढे ना कि गलत रास्तों का चुनाव।
फिलहाल भदोही में हो रही मौतों ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है
इसके लिए प्रशासन लागतार अपनी कोशिशों में लगी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!