ब्यूरो रिपोर्ट सिंगरौली।
सिंगरौली/मध्य प्रदेश। पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक पी.एस परस्ते की सतत् निगरानी एवं थाना प्रभारी विन्ध्यनगर अर्चना द्विवेदी के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी जयंत सुधाकर सिंह परिहार द्वारा अपनी टीम के साथ शंकर मार्केट जयंत में मारपीट करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को शंकर मार्केट निवासी राहुल कुमार द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी गई, कि 10 नवंबर के रात में दुकान बंद कर अपने घर शंकर मार्केट जा रहे थे, पीछे से राकेश मिश्रा आया और बोला कि इतनी रात क्यो घूम रहे हो तब आवेदक द्वारा बताया गया कि दुकान बंद कर घर जा रहे है, तब आरोपी बोला रात में घूमते हो और हमे बता रहे हो कि दुकान बंद करके घर जा रहे है, और इसी बात को लेकर आरोपी राकेश मिश्रा, आवेदक को बुरी-बुरी गाली देने लगा।
आवेदक द्वारा गाली देने से मना करने पर आवेदक के साथ मारपीट करने लगा, जिस पर आरोपी राकेश मिश्रा पिता गणेश मिश्रा उम्र-29 वर्ष निवासी मुस्तफाबाद थाना गोरियाकोटी जिला सिवान बिहार हाल शंकर मार्केट जयंत थाना विन्ध्यनगर जिला सिंगरौली म०प्र० के विरूद्ध अपराधिक प्रकरण पंजीबद् करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जिसे न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी जयंत उनि सुधाकर सिंह परिहार, सउनि श्यामबिहारी द्विवेदी, सउनि उत्तम सिंह, सउनि राजवर्धन सिंह, प्रधान आरक्षक कुनाल सिंह, बीरेन्द्र पटेल, भूपेन्द्र सिंह, सुनील मिश्रा, आरक्षक प्रकाश सिंह, महेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही है।