जनपद भदोही में प्रशासन के आलाधिकारियों की नजर अपराध में शामिल अपराधियो पर टिकी

भदोही ब्यूरो की रिपोर्ट

भदोही। कुछ माह से अपराध ने काफी ज़ोर पकड़ा हुआ था परंतु प्रशासन के आला अधिकारियों के नजर में जब बात आई तो कई बड़े अधिकारियों ने तो जैसे अपराध में शामिल अपराधियो की फौरन गिरफ़्तारी हेतु कई स्पेशल टीमों को घटना को सुलझाने के लिए टीमें गठित कर कुछ ही हफ्तों में अपराधियों को जेल की हद में भेजा गया लगातार आत्म हत्या /हत्या /लूट जैसे घनौने कार्यों में शामिल आरोपियों की हवा निकाल दी वारदात के कुछ घंटे बाद ही आरोपी प्रशासन के हत्थे चढ़ते चले गए अभी कुछ दिन पहले जनपद /के थाना सुरियावां क्षेत्र अन्तर्गत रास्ते में आरोपियों द्वारा तमंचे से डरा-धमका कर बैंक मित्र के साथ नगदी लूट की घटना में शामिल तीन शातिर लुटेरों की गिरफ्तार कर लिया गया और पूछताछ जारी है।

इतनी फास्ट प्रशासन के कार्यों से जनता काफी हद तक संतुष्ट बताई जा रही हैं। मिली प्राप्त जानकारी केअनुसार घटना में शामिल अपराधियो के कब्जे से लूट के लगभग बत्तीस हजार नकद रुपए 32,000/- के रूप में बरामद प्रशासन द्वारा जब्त कर लिए गए है ऐसी जानकारी प्रशासन द्वारा दी गई गई है साथ ही साथ उक्त वारदात में शामिल लुटेरों के पास से लूट के पैसों से खरीदा गया आईफोन

तीन (3 )अदद एंड्राइड मोबाइल फोन

घटना में प्रयुक्त तीन (3 )अदद असलहा मय कारतूस तथा मोटरसाइकिल बरामद कर लिया गया है ।

उक्त वारदात की पूर्ण जानकारी के सम्बन्ध में भदोही प्रशासन की तेज़ तर्रार पुलिस महिला अधीक्षक डा0 मीनाक्षी कात्यायन ने मीडिया को संबोधित कर बताया कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही प्रचलित की गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!