विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत ओबरा के विभिन्न बूथों का अपर जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण, मातहतो को दिये सख्त निर्देश।

डिप्टी व्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।

ओबरा/सोनभद्र। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी बी0 एन0 सिंह के मार्गदर्शन में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सहदेव कुमार मिश्र द्वारा विधानसभा ओबरा क्षेत्र के विभिन्न बूथों का स्थलीय निरीक्षण कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की जानकारी ली तथा बीएलओ व संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिए गए। अपर जिलाधिकारी ने बूथ पर मौजूद बीएलओ से अब तक भरे गए फार्म तथा डोर टू डोर सर्वे की स्थिति की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि 01 जनवरी 2025 को जो भी युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं उनका नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से दर्ज किया जाए साथ ही जो लोग मृतक हो गए हैं या बाहर रह रहे हैं उनका नाम मतदाता सूची से हटाया जाए। जिसके क्रम में उन्होंने बीएलओ को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदाता पुनरीक्षण विशेष अभियान दिवस पर सभी बूथ खुले रहने चाहिए और मतदाता पुनरीक्षण कार्य को निष्पक्ष एवं सुचारू ढंग से संपन्न कराया जाए जिससे 18 वर्ष या उससे ऊपर के कोई भी मतदाता का नाम सूची में छूटने ना पाए। इस दौरान अपर जिलाधिकारी द्वारा बूथ पर मौजूद बीएलओ से अब तक भरे गए फॉर्म की जानकारी ली गई तथा विशेष तिथियों को अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहकर मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य करने के सख्त निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान मुख्य रूप से एसडीएम ओबरा विवेक सिंह, लेखपाल, बीएलओ, सुपरवाईजर , कार्मिकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!