डिप्टी व्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।
सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। जिला सेवायोजन अधिकारी सोनभद्र ने अवगत कराया कि जिला सेवायोजन कार्यालय सोनभद्र द्वारा जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार देने के लिए दिनांक 29 नवम्बर, 2024 को प्रातः 10ः00 बजे से आर0 आर0 पॉलिटेक्निक कॉलेज, मिर्जापुर रोड, हिन्दुआरी, रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र के परिसर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें निजी क्षेत्र की लगभग 15 कम्पनियां प्रतिभाग करेंगी जिसमें उ0प्र0 राज्य सड़क परिवहन निगम (सोनभद्र डिपो) में संविदा पर चालक की भर्ती, विजन इण्डिया सर्विसेज प्रा0 लि0 (हिण्डालको इण्डस्ट्रीज लि0, रेनूकुट, सोनभद्र वांछित योग्यता- आई0टी0आई0- फीटर, वेल्डर, मैकेनिक, टर्नर एवं इंस्ट्रुमेन्ट), लैट्रीक स्टाफींग, नोएडा, मेराक्यू, दिल्ली, क्रेडिट एक्सेस ग्रामीण लि0, वाराणसी, टीम प्लस एच0आर0 ऑटोमोटिव इलेक्ट्रानिक्स एण्ड इलेक्ट्रीकल्स, प्रयागराज, नुमैक्स स्कील एवं मैनेजमेन्ट, न्यू दिल्ली, वॉकरू इण्टरनेशनल प्रा0 लि0, कोयम्बटूर, डीसेट्स, फरीदाबाद, एल0आई0सी0, राबर्ट्सगंज, इम्प्लाईब्रिटी ब्रिज, चेन्नई, आमधनी प्रा0 लि0, हैदराबाद, टाटा ए0आई0ए0, सोनभद्र, एन0एस0डी0सी0, वाराणसी एवं एस्कार्ट ट्रैक्टर, फरीदाबाद इत्यादि कम्पनियों द्वारा विभिन्न पदों पर भर्तियां की जाएगी।
समस्त इच्छुक एवं योग्य बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार नियोजकों द्वारा आर0 आर0 पॉलिटेक्निक कॉलेज, मिर्जापुर रोड, हिन्दुआरी, रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र के परिसर में लिया जायेगा। यह रोजगार मेला पूर्णतः निःशुल्क है। इस हेतु कोई या़त्रा व्यय देय नहीं होगा।