हज यात्रियों को द्वितीय किस्त जमा करने की अंतिम तिथि 16 दिसंबर।

डिप्टी व्यूरो रिपोर्ट सोनभद्र।

रॉबर्ट्सगंज/सोनभद्र। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा ने बताया कि हज यात्रा 2025 हेतु जनपद सोनभद्र के चयनित आवेदकों को सूचित किया जाता है कि हज कमिटी आफ इंडिया सर्कुलर-14 / 25 नवम्बर 2024 के क्रम में आप सभी को अपनी द्वितीय किस्त रुपया 1,42,000/जमा करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। द्वितीय किस्त जमा करने की अंतिम तिथि 16 दिसम्बर2024 निर्धारित है। धनराशि ऑनलाइन वेबसाइट व हज सुविधा एप पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई के माध्यम से जमा किया जा सकता है। धनराशि हज कमिटी आफ इंडिया के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एवं यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया के खाते में भी प्रेषित की जा सकती है।

उपरोक्त सर्कुलर अनुसार मेहरम श्रेणी में महिला हज यात्रियों के लिए 500 सीट आवंटित की गयी हैं। जो महिलाएं किसी कारण वश (जैसे पासपोर्ट सही समय पर निर्गत नहीं होने के कारण) आवेदन नहीं कर पायीं है। वे अपने महरम की श्रेणी में 09 दिसम्बर, 2024 तक आनलाईन आवेदन कर सकती है। बशर्ते वे पहले कभी हज यात्रा नहीं की हो तथा पासपोर्ट की वैधता 15 जनवरी 2026 तक हो।

Leave a Reply

error: Content is protected !!