म्योरपुर संवाददाता-अहमद राजा
म्योरपुर/सोनभद्र। पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार को पत्रकार संघ की एक महत्वपूर्ण बैठक रेणुकूट के हिंडाल्को सुपर बाजार में स्थित इंडियन कॉफी हाउस में हुई।
जिसकी अध्यक्षता पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष कृष्णा उपाध्याय ने किया, जिसमें पत्रकारों की एकता पर वरिष्ठ पत्रकार प्रदेश अध्यक्ष शेख जलालुद्दीन ने संबोधित किया, बैठक में कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर बारीकियों से विचार-विमर्श किया गया। जिसमें सरकार व आम जनता के मध्य एक मजबूत कड़ी के तहत पत्रकारों की स्वयं श्रम भूमिका के समक्ष अनेक चुनौतियों के बावजूद भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रुप में निर्भीक, निष्पक्ष व अडिग रहने आदि विषय पर जोर दिया गया।
जिसमें सभी ने एक स्वर मे संगठन की मजबूती पर सहमति प्रदान की। जिसमें रेणुकूट के एवं म्योरपुर के काफी तादात में पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमें गणेश सैनी, राकेश ओझा, रमेश वर्मा, अंकित गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, राजेंद्र शाह अजीत कुमार, शारदा प्रसाद, अहमद रजा बाबू लाल शर्मा, यावर अब्बास, आदि लोग उपस्थित रहे।