न्यूजलाइन नेटवर्क – डिप्टी व्यूरो सोनभद्र।
कोन/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कचनरवा के टोला हडवरिया निवासिनी प्रियंका देवी उम्र लगभग 20 वर्ष पत्नी गोरख अपने घर के बडेर मे फांसी लगा ली जिसे घर के परिवार सहित आस पास कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार मृतिका के पिता मौके पर पहुँचकर ससुराल पक्ष के ऊपर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दिया। जिसे गंभीरता से लेते हुए कोन पुलिस मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
इसी क्रम में बतातें चलें कि प्रियंका की शादी इसी वर्ष अप्रैल माह में गोरख पासवान उम्र लगभग 25 पुत्र रामसुभग पासवान से हुई थी। स्थानीय लोगों के द्वारा शादी के कुछ दिन बाद ही पति गुजरात कमाने चला गया था। घर में मृतिका की सास व ननद रहती थी। मौके पर कोन पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया गया।