केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू के निर्देश पर प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन हुआ,अब आनलाईन
न्यूजलाइन नेटवर्क, रायपुर ब्यूरो
रायपुर : केन्द्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू सक्रिय रूप से मंत्रालय के विभागीय कार्य, संसदीय क्षेत्र की जनता की समस्याओं के त्वरित निपटारा और पार्टी के द्वारा निर्धारित कार्यक्रमों के प्रति निष्ठा पुर्वक समर्पित है।
केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रथम चरण की पुनरीक्षा बैठक में यह पाया था कि लाभार्थियों के चयन प्रक्रिया में गड़बड़ियाँ सामने आयीं। जिसमें अपात्र हितग्राहियों को आवास दे दिया गया था, जबकि बड़ी संख्या में पात्र हितग्राहियों को इसका लाभ नहीं मिल पाया है । इन तथ्यों को ध्यान में रखकर केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने विभाग को यह निर्देश दिया था कि आवेदन की प्रक्रिया पारदर्शी हो जहाँ लोग स्वयं आवेदन कर सकें जिसका अधिकारियों ने पालन करते हुए अब प्रधानमंत्री आवास योजना के दूसरे चरण में लाभार्थी स्वयं भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, इसके पश्चात स्थानीय नगरीय निकायों द्वारा सत्यता का सत्यापन किया जाएगा और फिर राज्य स्तर पर सूची तैयार करके केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय को भेजी जाएगी।
इस प्रकार हर स्तर पर पारदर्शिता बरतने के मंशा से इसका क्रियान्वयन अब देश भर में किया जा रहा है।