जरूरत मंदों तथा असहायों में किया गया कंबल वितरित

न्यूजलाईन नेटवर्क – तहसील संवाददाता

दुद्धी /सोनभद्र- विकास खंड दुद्धी के न्याय पंचायत महुली अंतर्गत महुली, फुलवार, हीराचक आदि गांवों में भारतीय युवा शक्ति संगठन समिति ने जरूरतमन्दों, असहायों में कम्बल वितरित किया।महुली के विचला खोरी में गल्ले की दुकान के समीप कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 70 असहायों एवं जरूरत मंदों के बीच समिति के सदस्यों ने कम्बल वितरित किया।

इस मौके पर समिति के वीरेंद्र कुमार कन्नौजिया, विवेक कन्नौजिया,पंकज कन्नौजिया, धर्मेन्द्र गुप्ता, संजय कन्नौजिया, विकास कुमार कन्नौजिया, शक्ति कुमार समेत दर्जनों समिति के लोग उपस्थित रहे।

वहीं फुलवार गांव में 40 लोंगो में कम्बल वितरित किया गया। इलाके के बुजुर्ग व अति गरीब ग्रामीणों को कड़ाके की ठंड व गलन को देखते हुए कंबल का वितरण कराने का समिति ने निर्णय लिया।समिति के मुख्य संरक्षक अजय कुमार रजक ने बताया कि बेतहाशा बढ़ रही ठण्ड व गलन के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बुजुर्गों, असहायों की भारी समस्या का सामना करना पड़ता है।कम्बल वितरण से उन्हें ठंड से राहत मिलेगी।और आगे भी ऐसे गरीब व असहायों में कम्बल वितरित किया जाएगा। फुलवार गांव में वितरण के दौरान ग्राम प्रधान दिनेश यादव ,गंगा प्रसाद,पप्पू यादव के अलावा समिति के वीरेंद्र चौधरी ,शक्ति कन्नौजिया समेत अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!