न्यूज़लाइन नेटवर्क, सारंगढ़ बिलईगढ़
सारंगढ़ बिलईगढ़ : सात दिवसीय आवासीय स्काउट गाइड बेसिक कैम्प के चतुर्थ दिवस में प्रशिक्षार्थियों का उत्साह बढ़ाने सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के डीईओ एस.एन.भगत सर पहुंचे।पूनम सिंह साहू शिविर संचालक स्काउट ने शिविर प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि इस शिविर में जिले के 537 शिक्षक शिक्षिका भाग लेकर स्काउटिंग सीख रहें है।सुबह से लेकर शाम तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्काउटिंग के गुण सीख रहे हैं। दिन की शुरुवात बीपी सिक्स के साथ करते है।योग व्यायाम के साथ साथ ध्वज शिष्टाचार, शिक्षण कार्य किया जाता है। तत्पश्चात नाटिंग सीखते हुए किम गेम्स का मजा लेते है।सायंकाल होते ही कैम्प फायर किया जाता हैं। इस कार्यक्रम में टोलीवार मनमोहक प्रस्तुती देते हुए कार्यक्रम का आनंद लेते है।शंकर लाल साहू डीटीसी (स्काउट) शिविर संचालक स्काउट ने स्काउटिंग की संक्षिप्त जानकारी दिया तथा दीपक कुमार पांडेय जिला सचिव शिविर संचालक स्काउट ने संचालक मंडल का परिचय कराते हुए कैंप में चल रहे विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया।डी ई ओ सारंगढ़ एस.एन.भगत ने उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को उद्बोधन देते हुए बताया कि जिले में स्काउट गाइड की गतिविधि को आगे बढ़ाना है। प्रशिक्षक मंडल के द्वारा जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है उसे गंभीरता पूर्वक आप सभी सीखें और उसे अपने विद्यालय में बच्चों को जरूर बताएं क्योंकि स्काउट गाइड ही एक ऐसे माध्यम है जो हमें देश से प्रेम करना सीखता है। कैम्प दौरान शिक्षकों का उत्साह बढ़ाने ज़िला शिक्षा अधिकारी के साथ एस.एन.बंजारे जी, प्रमोद महेश जी,फकीरा यादव सर जी उपस्थित रहें। शिविर के सफल संचालन हेतु प्रशिक्षक मंडल की ड्यूटी लगाई गई है जिसमें जगदीश साहू शिविर संचालक स्काउट,जीवन लाल साहू कब शिविर संचालक स्काउट ,आनंद राम बघेल, रजनीकला पाटकर, उत्तरा मानिकपुरी,धात्री नायक , गणेशी सोनकर,भागवत प्रसाद साहू,देव देवांगन,ओम प्रकाश चौहान,भगवान प्रसाद बसंत,परमानंद साहू,दानीराम साहू,कार्तिकेश्वर सिंह,रूखमन सिंह सरदार,ओंकारेश्वर श्रीवानी, समय लाल काठे, लक्ष्मण नामदेव, श्याम कुमार साहू, मनोहर लाल साहू, नंद कुमार देवांगन,, हीरालाल पटेल, ईश्वर मालाकार, गणेशी सोनकर, आरती सर्वा, मीना जांगडे,अनिता महिष,वृंदावती साहू एवम् चंद्रकिरण कोशले सहित प्रशिक्षार्थी उपस्थित रहें।