
न्यूज़लाइन नेटवर्क, स्टेट ब्यूरो
रायपुर : छत्तीसगढ़ नगर निकाय चुनावों में भाजपा ने शानदार जीत हासिल की है. छत्तीसगढ़ के नगरी निकाय चुनाव में नगर निगमों में बीजेपी ने क्लीन श्विप किया है. सभी 10 नगर निगम में बीजेपी के मेयर प्रत्याशी जीते जिनमें रायपुर नगर निगम -भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे ।
बिलासपुर-बीजेपी की शानदार जीत. भाजपा प्रत्याशी पूजा विधानी ने कांग्रेस के प्रमोद नायक को हराया।
दुर्ग नगर निगम-भाजपा प्रत्याशी अनीता बागमरे ने जीत हासिल करते हुए कांग्रेस की प्रेमलता साहू को हराया।
कोरबा नगर निगम-भाजपा प्रत्याशी संजू देवी 52 हजार वोटो से जीत गई।
राजनांदगांव नगर निगम-बीजेपी के मधुसूदन यादव ने कांग्रेस के निखिल त्रिवेदी को हराया ।
अंबिकापुर नगर निगम-बीजेपी प्रत्याशी मंजूषा भगत ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय तिर्की को 11 हजार 63 वोट से हराया।
धमतरी नगर निगम-भाजपा प्रत्याशी रामू रोहरा देवगन जीते।
रायगढ़ नगर निगम-भाजपा प्रत्याशी जीवर्धन चौहान ने कांग्रेस प्रत्याशी को हराया।
चिरमिरी नगर निगम-बीजेपी के प्रत्याशी रामनरेश राय ने कांग्रेस प्रत्याशी विनय जायसवाल को हराया।
जगदलपुर नगर निगम-बीजेपी प्रत्याशी संजय पांडे ने कांग्रेस के प्रत्याशी मलकीत सिंह गेंदु को हराया।
नगर निगम के सभी 10 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है. साथ ही, नगर पालिका के 35 सीटों और नगर पंचायत के 114 सीटों पर जीत हासिल की है.
छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा ने दर्ज की शानदार जीत। नगरपालिका परिषद कुल सीट – 49 में बीजेपी-35 व कांग्रेस-8 पर जीत दर्ज की जिनमें तखतपुर, मुंगेली, कटघोरा, महासमुंद, बागबाहरा, सूरजपुर, मंदिर हसौद और अभनपुर में कांग्रेस ने जीत दर्ज कराने में सफलता हासिल किया है। वही आम आदमी पार्टी ने भी बिलासपुर बोदरी में जीत दर्ज कराई। निर्दलीय के रूप में 5 प्रत्याशियों ने जीत दर्ज कराई जिसमें अहिवारा, सक्ती, पेंड्रा, अकलतरा और सिमगा है।
छत्तीसगढ़ नगर पंचायत अंतिम परिणाम में कुल सीट – 114 में बीजेपी – 81 और कांग्रेस – 22 बीएसपी – 1 स्वतंत्र – 10 के रूप में परिणाम आए हैं।
न्यूज़लाइन नेटवर्क परिवार की ओर से जीत दर्ज करने वाले सभी प्रत्याशियों को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।