सिलफोरी गांव के ईर्दगिर्द अब तक नही पहुंची बिजली, जन चौपाल में सरकार की खुली पोल, सांसद एवं मंत्री ने ग्रामीणाों को दिलाया भरोसा।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट

सिंगरौली/ मध्य प्रदेश। भाजपा के स्थापना दिवस पखवाड़ा कार्यक्रमों की श्रृंखला में गांव चलो अभियान का शुभारंभ विधानसभा चितरंगी के बगैया मंडल से हुआ। गांव चलो अभियान के प्रथम दिवस पर इसका शुभारंभ राज्यमंत्री राधा सिंह एवं सांसद डॉ. राजेश मिश्रा की अगुवाई व जिलाध्यक्ष सुंदरलाल शाह की विशिष्ट उपस्थिति एवं बगैया मंडल अध्यक्ष राम लल्लू सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। गांव चलो अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत बगैया मंडल के सिलफोरी गांव में पूर्व मंडल अध्यक्ष राम सिंह गुर्जर के यहां एक जन चौपाल का भी आयोजन हुआ। जिसमें बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं समेत भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए तथा कई तरह की समस्याओं का निराकरण तत्काल प्रभाव से मंत्री एवं सांसद के माध्यम से हुआ। सिलफोरी गांव के समीपस्थ कुछ क्षेत्रों में रेलवे लाइन के दूसरी ओर अभी तक बिजली नहीं पहुंची थी, जिसको मंत्री तथा सांसद ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। जिसपर विभाग के अधिकारियों ने दो माह के भीतर लाइन बिछाने और बिजली सप्लाई चालू करने की बात कही। इन कार्यक्रमों में मुख्य रूप से पखवाड़ा कार्यक्रम के जिले की संयोजक पूनम गुप्ता, सह संयोजक जिलामंत्री ध्रुव सिंह, सीमा जायसवाल, विक्रम सिंह, जिला उपाध्यक्ष आशा यादव सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!