न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : जिले के समाजसेवी संजय देवांगन ने माता परमेश्वरी महोत्सव के उपलक्ष्य में जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया है। संजय देवांगन ने रक्त दान करते हुए कहा कि आज माता परमेश्वरी का आगमन व माँ की दर्शन कर नववर्ष की शुरुआत होना मेरे लिए गर्व की बात है। देवांगन ने रक्तदान कर लोगो से अपील भी किया और कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को जरूरतमंद मरीजों के लिए आगे आकर रक्तदान करना चाहिए। ब्लड के अभाव में किसी भी व्यक्ति की जान ना जाए, इसके लिए हम सभी लोगों को प्रयास भी करना चाहिए। इस दौरान कोमल देवांगन यूट्यूबर भी मौजूद रहे।