न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : जिले के लालपुर तहसील अंतर्गत ग्राम डिंडोरी में सुरजपुरा से कोयलारी तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य पर ग्रामीण क्रिश गोस्वामी के द्वारा बागवानी हेतु मंगाए गए मिट्टी को अवैध तरीके से बिना सहमति के सड़क पर बिछाया गया व सड़क से परे नाली के भी बाद निजी बगिया/फूलवारी के फलदार वृक्ष कटहल, जामुन, रूद्राक्ष व फूल पौधों को जेसीबी से बेवजह जड़ से उखाड़ दिया गया, इस पर ठेकेदार के कर्मचारी व जेसीबी चालक को नाराजगी जाहिर करने पर , धमकी दी गई कि ज्यादा बात करोगे तो घर भी गिरा देंगे जो उखाड़ना है उखाड़ते रहना,अब ऐसे में पीड़ित लचर प्रशासन के पास भी शिकायत करने नहीं जा सकता है, पता नहीं कब प्रदेश में सुशासन का सूर्योदय होगा और गरीबों को न्याय मिलेगा!