बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने
जिले में ठंड एवं शीतलहर के कारण बच्चों के स्वास्थ्य एवं उनके जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव के दृष्टिकोण से सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दिया है।
आपको बता दे कि बिहार में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है और शीत लहर का प्रकोप बढ़ रही हैं।
इसके मद्दे नज़र जिलाधिकारी मुजफ्फरपुर प्रणव कुमार
मुजफ्फरपुर जिला के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों (प्री-रकूल एवं आँगनबाडी ) में कक्षा 8 तक शैक्षणिक गतिविधियों पर दिनांक-16.01.2024 तक बंद। कक्षा 9 से ऊपर की शैक्षणिक गतिविधियाँ पूर्व के आदेश के अनुरूप पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 03:30 बजे के बीच पर्याप्त सावधानी के साथ जारी रहेगी।
मिशन दक्ष तथा बोर्ड परीक्षा हेतु संचालित किये जाने वाली विशेष कक्षाओं का संचालन इस आदेश से मुक्त रहेगा।
रिपोर्ट -: जी के पी राजू ( बिहार)