मिर्जापुर शाहजहांपुर :
ओवरलोड गन्ने के ट्रक बने मुसीबत। नहीं लग रहा कोई प्रतिबंध।आये दिन टूट रहे बिजली के तार तथा पोल उपभोक्ता परेशान।
हरदोई के रूपापुर शुगर मिल द्वारा मिर्जापुर,कलान तथा पड़ोसी जनपद फर्रुखाबाद के शमशाबाद तथा बदायूं के उसावां क्षेत्र में गन्ने की खरीद करने के लिए दर्जनों सेंटर खोले गये हैं ।इन सेंटरों से ट्रकों में ओवर हाइट गन्ना भरकर ढुलाई की जा रही है जिससे कस्बे के अन्दर बिजली के तार तथा पोल टूट रहे हैं मगर बिजली विभाग तथा पुलिस अपने आर्थिक समझौते के चलते इन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। विगत नौ जनवरी की शाम को छह बजे भूसी से भरे ओवर लोड ट्रक से कस्बे में बिजली का पोल टूटकर जमीन पर गिर गया था ग्रामीणों द्वारा ट्रक को पकड़ कर अपना समझौता कर दूसरे दिन ट्रक को बिना किसी कार्यवाही के छोड़ दिया था।आज फिर कस्बे में बैंक ऑफ बड़ौदा के पास ओवर हाइट भरे गन्ने के ट्रक में बिजली के तार फंस गये जिन्हें ट्रक पर चढ़कर हेल्पर द्वारा निकाला गया।
ओवर हाइट गन्ने व भूसी के ट्रकों पर अगर समय रहते प्रतिबंध नहीं लगाया गया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।