स्वच्छता का पालन समाज के प्रति सच्चा समर्पण है : अयोध्या में विराजेंगे श्रीराम और स्वच्छ होंगे सभी मंदिर,तीर्थ और धाम – जितेन्द्र वर्मा
न्यूज़लाइन नेटवर्क, दुर्ग ब्यूरो
दुर्ग : अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले 14 जनवरी से 22 जनवरी तक देशभर के सभी तीर्थ स्थलों मंदिरों एवं पूजा स्थलों में स्वच्छता अभियान चलाया जाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर पहले दिन चण्डी शीतला मण्डल द्वारा जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व एवं दुर्ग शहर विधायक गजेन्द्र यादव की विशेष उपस्थिति में वार्ड क्रमांक 7 लुचकीपारा में श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया तत्पश्चात लुचकी तालाब के किनारे स्थित आसपास के गणेश मंदिर, हनुमान मंदिर, शिव मंदिर के परिसरों की साफ सफाई की गई।
जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा और विधायक गजेंद्र यादव ने स्वयं हाथ में झाड़ू पकड़कर मंदिरों के अंदर और बाहर साफ सफाई की।
स्वच्छता अभियान प्रारंभ होने से पहले कार्यकर्ताओं एवं आमजनों को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शब्दों को उद्धृत करते हुए कहा कि ईश्वर की भक्ति के बाद स्वच्छता सबसे बड़ी भक्ति है।तीर्थ स्थलों और मंदिरों में स्वच्छता अभियान के माध्यम से पुण्य का भागी बनने का सबसे बड़ा अवसर आया है।
भाजपा नेतृत्व का स्पष्ट संदेश है, “अयोध्या में विराजेंगे श्रीराम और स्वच्छ होंगे सभी मंदिर, तीर्थ और धाम” भाजपा नेतृत्व के संदेश को धरातल पर लाने के लिए सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर 22 जनवरी तक प्रतिदिन 2 से 3 घंटे मंदिरों और पूजा स्थलों के आसपास स्वच्छता अभियान चलाएं। रामभक्तों के 500 वर्षों के लम्बे संघर्ष और बलिदान से वो ऐतिहासिक और पावन क्षण आने वाला है जिसकी प्रतिक्षा बरसों से हर सनातनी को थी, इस क्षण में पूजा स्थलों और मंदिरों के आसपास की साफ सफाई करके भक्ति करेंगे।
जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपने-अपने मोहल्ले में भी स्वप्रेरित होकर जनभागीदारी के माध्यम से मंदिर और पूजा स्थलों की साफ सफाई का आव्हान किया।दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव ने कहा कि मंदिर और पूजा स्थल भक्ति का केंद्र है, जहां जाने से प्रत्येक मनुष्य को मन की शांति और अलौकिकता का अनुभव होता है, ऐसे पुनीत स्थलों की साफ सफाई प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने भव्य राम मंदिर निर्माण की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मंदिरों और पूजा स्थलों पर सब मिलकर स्वच्छता अभियान जारी रखने के साथ-साथ अपने शहर का कोना कोना स्वच्छ बनाएं क्योंकि स्वच्छता विकास का प्रतीक है, स्वच्छता का सीधा संबंध संपन्नता और समृद्धि से है।
उपरोक्त कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष विनायक नातू, अल्का बाघमार, जिला मंत्री आशीष निमजे, जिला मंत्री दीपक चोपड़ा,जिला प्रवक्ता दिनेश देवांगन, जिला सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव, सदर मंडल अध्यक्ष मदन वाढई, मंडल महामंत्री श्याम शर्मा, मंडल महामंत्री आसिफ़ अली सैय्यद, रीता मेश्राम, ज़िला स्वच्छता अभियान के सह प्रभारी अनूप सोनी, महिला मोर्चा महामंत्री गायत्री वर्मा, मछुवारा प्रकोष्ठ अध्यक्ष कमलेश फेकर, पूर्व विधायक डॉ. बालमुकुंद देवांगन, प्रकाश साहू, पार्षद शिवेन्द्र परिहार, संतोष सोनी, मंडल उपाध्यक्ष बंटी चौहान, दिनेश मिश्रा,मंत्री विकास सेन, दिनेश नलोडे, युवा मोर्चा जिला मंत्री गोपू पटेल, पूर्व पार्षद विनोद ताम्रकार, चन्द्रप्रकाश मेश्राम, मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम साहू, महामंत्री नवीन साहू, अतुल पहाड़े, अमित पटेल, मधुर सोनी, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष श्रीमती शीतल जाँगिड, महामंत्री ममता देवांगन, दिनेश्वरी तुरकर, मीनाक्षी महोबिया, प्रेमलता शर्मा, सरिता, प्राची सोनी, मंडल अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष शेख फारूक चौधरी, मो. फ़रीद, छाया पार्षद दीपेन्द्र देशमुख, पूर्व युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राजा यादव, आशुतोष यादव, महेश सार्वा, बूथ अध्यक्ष नरेन्द्र ताम्रकार, कुंदन यादव,राजीव नायडू, मो. इब्राहिम चौधरी, मोहम्मद रेहान चौधरी के अलावा भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित थे।