सरकारी आदेश का नहीं हुआ असर कई विद्यालयों में शिक्षक रहे गायब

इंचार्ज प्रधानाध्यापक वरुण कुमार कंपोजिट विद्यालय सिंगहा यूसुफपु

मिर्जापुर शाहजहांपुर :

विकास खंड मिर्जापुर क्षेत्र के शिक्षकों पर नही होता सरकारी आदेश का असर,अपनी मनमानी के चलते सरकारी आदेशो की उड़ा रहे धज्जियां,शीतकालीन अवकास समाप्त होने के बाद भी स्कूल नही पहुचे शिक्षक।
जहाँ एक तरफ प्रदेश सरकार नौनिहालों के भविष्य के लिए पानी की तरह पैसा बह रही है। शिक्षा का स्तर और अच्छा करने के लिए सरकार शिक्षा को बेहतर बनाने के लिये विद्यालय भवनों , ड्रेस,किताबों और मध्यान भोजन पर अच्छा खासा बजट खर्च करती है ताकि शिक्षा का स्तर अच्छा हो सके लेकिन सरकार के इस मंसूबे को विकासखंड मिर्जापुर के शिक्षक पलीता लगा रहे हैं ।

चाहे कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश हो या स्वच्छता पखवाड़ा हो इन शिक्षकों के लिए कोई भी आदेश मायने नहीं रखता। शीतकालीन अवकाश के बाद सोलह जनवरी को विद्यार्थियों की छुट्टी कीगई तथा अध्यापकों को स्कूल बुलाया गया था लेकिन विकासखंड मिर्जापुर में यह आदेश वेअसर दिखाई पड़ा । सोलह जनवरी को कंपोजिट विद्यालय कालिकागंज में दीपक रंजन ,कंपोजिट विद्यालय सिंगह यूसुफपुर में इंचार्ज प्रधानाध्यापक वरुण कुमार, प्राथमिक विद्यालय पहाड़पुर में इंचार्ज प्रधानाध्यापक/ शिक्षण संकुल अमित जादौन व प्राथमिक विद्यालय याकूबपुर के इंचार्ज प्रधानाध्यापक शिवम सोनी अनुपस्थित मिले इससे पहले भी इन विद्यालयों में कई बार अध्यापक अनुपस्थित रहे हैं विभागीय अधिकारियों द्वारा उचित कार्यवाही न किए जाने के कारण इन लोगों की कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं आया है।

अनुपस्थित शिक्षकों पर जांच कर विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
अरविंद कुशवाहा, खंड शिक्षा अधिकारी-मिर्जापुर।

Leave a Reply

error: Content is protected !!