न्यूज़लाइन नेटवर्क, रायपुर ब्यूरो
रायपुर : कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने 9 जनवरी को आयुर्वेद औषधालय ग्राम खोरपा का आकस्मिक निरीक्षण किया। उस दौरान जिला आयुर्वेद अधिकारी कार्यालय रायपुर अंतर्गत संचालित शासकीय आयुर्वेद औषधालय खोरपा का कार्यरत आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी एवं फार्मासिस्ट अपने ड्यूटी पर अनुपस्थित पाये गये। जिस पर कलेक्टर द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला आयुर्वेद अधिकारी रायपुर को अनुपस्थित पाये गए अधिकारी और कर्मचारी का एक दिवस का वेतन काटने एवं नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।