सीईओ ने किया सामुदायिक स्वास्थय केंद्र और धान खरीदी केंद्र का किया आकस्मिक निरीक्षण

न्यूज़लाइन नेटवर्क रायपुर ब्यूरो

रायपुर : कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर 16 जनवरी को देर शाम जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वदीप द्वारा तिल्दा विकासखंड के सामुदायिक स्वास्थय केंद्र, जनपद पंचायत, अनुसूचित जनजाति प्री-मेट्रिक छात्रावास तिल्दा और धान खरीदी केन्द्र छटौद का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग और सीजीएमएससी के अधिकारियों को सामुदायिक स्वास्थय केंद्र मे चल रहे मरम्मत के कार्य को जल्द से जल्द समय सीमा मे पूर्ण किया जाए।

विश्वदीप ने खंड चिकित्सा अधिकारी को भी मरीजों के सुविधाओं के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही डॉक्टर की उपलब्धता, संस्थागत प्रसव, हमर लैब, आकस्मिक परिस्थिति और ऑपरेशन थियेटर के संबंध मे भी खंड चिकित्सा अधिकारी से जानकारी ली। ऑपरेशन थियेटर मे चल रहे मरम्मत कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करने निर्देश दिए। अस्पताल मे आए मरीजों को मिलने वाले भोजन, सुविधाओं और गुणवत्ता की जानकारी भी ली।

Leave a Reply

error: Content is protected !!