केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने शा.हाई स्कूल कोयलारी में स्मार्ट क्लास का किया शुभारम्भ

बच्चे पढ़ेंगे तो नया इतिहास गढ़ेंगे – बच्चे पढ़ेंगे तो विकास गढ़ेंगे : तोखन साहू

न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
लोरमी :
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मां. नरेंद्र मोदी जी की सरकार बनने के बाद देश में आमूलचूल परिवर्तन आया है,देश में सड़कों का जाल बिछाया गया, अस्सी करोड़ लोगों को मुफ्त राशन देने का काम हुआ है।
यह बातें मां.केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने शासकीय हाई स्कूल में केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य विकास मंत्रालय का उपक्रम हुडको द्वारा संचालित मिशन के तहत शासकीय हाई स्कूल कोयलारी में स्मार्ट क्लास के शुभारंभ के अवसर पर कही।

मां.केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू जी क्षेत्रीय प्रवास के दौरान गृह ग्राम डिंडोरी से लगे शासकीय हाई स्कूल कोयलारी में आयोजित स्मार्ट क्लास के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

मां. मंत्री जी ने मां शारदे की पूजा अर्चना कर स्मार्ट क्लास रूम का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर साहू ने सभा को संबोधित करते हुए जनमानस से कहा कि आज यह मंच आप लोगों की देन है,आज इस मंच पर नारी शक्ती का प्रतिनिधित्व भी बहुसंख्यक नजर आ रही है,आप लोगों ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती शांति देवचरण भास्कर जी को ऐतिहासिक मतों से जीत दिलाई है, पंच से पार्लियामेंट तक आप लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों को जनप्रतिनिधि के रूप में चुना है। आज स्कूल में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ हुआ है जो कि हमारे बच्चों के भविष्य गढ़ने के लिए एक बेहतर पहल साबित होगा।
साहू ने अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा कि यह कोयलारी स्थिति स्कूल हमारे बड़े पिताजी ने स्वयं की भूमि दान कर क्षेत्र के बच्चों के भविष्य को संवारने प्राइमरी स्कूल खुलवाए थे,जब हम उस समय स्कूल में पढ़ते थे तब स्कूल की साफ-सफाई हम स्वयं करते थे फिर माध्यमिक पढ़ाई के लिए पांच किलोमीटर पैदल चलकर कंतेली जाना पड़ता था,पर आज भाजपा की सरकार बनने के बाद प्राइमरी स्कूल से हाई स्कूल तक की शिक्षा बच्चों को अपने ही गांव में मिल रही है।
क्योंकि जब बच्चे पढ़ेंगे तो ही नया इतिहास गढ़ेंगे, बच्चे पढ़ेंगे तो विकास गढ़ेंगे। मंत्री ने बताया कि जिस शिक्षक ने मेरे पिताजी को जिस शिक्षक ने पढ़ाया था उन्होंने ही मुझे भी प्राइमरी कक्षा में पढ़ाया है वे कहते थे कि पढ़ाई को ऐसा करो कि भविष्य बने व खेल भी खेलो तो ऐसा कि खेल खेल में ही पढ़ाई हो जाए।
मंत्री जी ने “पढ़ लिख कर तुम शिक्षक बन जाना” कविता के माध्यम से भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
उन्होंने बच्चों को श्रीराम को अपना आदर्श बना शिक्षा ग्रहण करने कहा और कहा कि जब घर में रहो तो अपने बड़ों को भी नित प्रति दिवस रामायण सुनाना इस स्कूल के शिक्षक सीख देते रहे हैं और कहते हैं कि पुत्र,मित्र,शत्रु राजा, सब श्रीराम के तरह हो ऐसा माहौल तैयार करने के पढ़ना चाहिए।

जनमानस का अभिनंदन करते हुए कहा कि यह गांव व क्षेत्र ने मुझे पंच, सरपंच, जनपद पंचायत सदस्य/अध्यक्ष, विधायक/सांसद बनाया।
आज दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता यशस्वी प्रधानमंत्री मां.मोदी जी के केबिनेट में आज मुझे स्थान मिला है तो इसका श्रेय मात्र आप सबको जाता है।
जनप्रतिनिधियों से भी कहना चाहूंगा कि उन्हें हमेशा जनहित में समर्पित रहकर काम करना चाहिए ,जिस बूथ से मैं आता हूं आज उस बूथ में भी पंच से लेकर पार्लियामेंट तक सिर्फ भाजपा के सदस्य ही चुनकर आए हैं यह आपका स्नेह है।


कांग्रेस पर निशाना साधते हुए साहू ने कहा कि पिछले पांच साल तक सड़क सुविधा के लिए कहते थकते रह गए पर जैसे ही भाजपा की सरकार आई आज चारों तरफ सड़कों का जाल बिछ गई है।
मोदी जी ने आज अस्सी करोड़ लोगों को मुफ्त राशन की व्यवस्था की है, स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर घर शौचालय निर्माण का काम हुआ। पीएम आवास योजना लाया आज सरल पोर्टल के माध्यम से आवेदन सीधे प्रधानमंत्री जी को सीधे भेज सकते हैं ऐसी पारदर्शिता केवल भाजपा के शासन में संभव है।हर घर जल पहुंचाने व जल संरक्षण के उपाय,तथा ट्रीट करते हुए उपयोग करने योग्य बनाया जा रहा है, जिससे नदी तालाब में फैलने वाले जल प्रदुषण से भी मुक्ति मिलेगी। अटल जी की सरकार में राज्य बना किसान क्रेडिट कार्ड बना, पीएम ग्राम सड़क योजना आई यह सब भाजपा के सरकार की देन है।


आज हुडको के साथियों के एक आमंत्रण पर दिल्ली से आकर मैं इस कार्यक्रम में हिस्सा ले रहा हूं यह आप लोगों के आशीर्वाद की देन है,और मैं वादा करता हूं कि अपनों के विकास के लिए मैं हमेशा आपके बीच उपस्थित रहूंगा। अपनों के हर मांगो को पूरा करने का प्रयास करूंगा।

केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्य विकास मंत्रालय के उपक्रम हुडको द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश में कई नेक काम किए जा रहे हैं। हाई स्कूल कोयलारी में हुडको द्वारा सीएसआर मद से उच्च गुणवत्ता की 50 टेबल डेस्क प्रदान किया गया है। इसी तरह सेमरसल में 150 व बिछालीखुर्द में भी 50 टेबल डेस्क प्रदान किया गया है। मंत्री साहू ने बताया कि हुडको द्वारा बिलासपुर संसदीय क्षेत्र में मध्यान्ह दूध वितरण योजना के तहत 9500 बच्चों को मुफ्त ताजा दूध प्रदाय किया जा रहा है।
कार्यक्रम के समापन पर स्कूल के प्राचार्य पोषण कुमार साहू व संकूल स्कूल स्टाफ द्वारा मां. मंत्री जी को श्रीमद्भगवद्गीता भेंट किया गया।

इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती शांति देवचरण भास्कर, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू,जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, क्षेत्र के सरपंचगण,शिक्षा एवं पंचायत विभाग के अधिकारी, भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा आम जनमानस उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!