जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ समस्त विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों कानिरीक्षण कर मतदान कार्मिकों को दिए आवश्यक निर्देश।
पूरे मतदान अवधि तक जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक करते रहे बूथो का निरीक्षण।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत सातवें एवं अंतिम चरण में निर्वाचन क्षेत्र 70 घोसी में आज मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गई। इस दौरान पूरे मतदान अवधि तक जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक लगातार समस्त विधानसभा क्षेत्र के बूथो का निरीक्षण करते रहे।साथ ही प्राप्त शिकायतो का तत्काल निस्तारण भी मौके पर करते रहे।पूरी मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। कुछ बूथों पर पर्याप्त छाया एवं शुद्ध पेयजल के अनुपलब्धता को देखते हुए जिला अधिकारी ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए इसकी उपलब्धता सुनिश्चित कराई। इसके अलावा उन्होंने मतदान कार्य में लगे कार्मिकों को पूरी मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष ढंग से संपन्न करने के निर्देश भी दिए। कुछ बूथों पर धीमी मतदान की शिकायत की दृष्टिगत जिलाधिकारी ने तत्काल अतिरिक्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाते हुए मतदान प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए। इस दौरान मतदान प्रक्रिया को सुचारू एवं निष्पक्ष ढंग से पूर्ण करने हेतु तैनात सुरक्षा कर्मियों को पुलिस अधीक्षक श्री इलमारन जी ने भी आवश्यक निर्देश दिए। जिलाधिकारी में भी सुरक्षा कर्मियों सहित मतदान कार्मिकों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप निष्पक्ष ढंग से मतदान प्रक्रिया संपन्न करने के निर्देश दिए। इसके पूर्व जिलाधिकारी ने भुजौटी स्थित कंपोजिट विद्यालय पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उसके उपरांत कोपागंज,घोसी एवं मझवारा मोड तक स्थित अधिकांश बूथों का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया। इसके उपरांत शहर क्षेत्र स्थित कंपोजिट विद्यालय ख्वाजा जहांपुर,मुस्लिम इंटर कालेज डीएवी इंटर कॉलेज,आर्य समाज मऊ स्थित बूथो सहित कई अन्य बूथो का भी निरीक्षण जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया। इसके अलावा चिरैयाकोट बाजार स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज सहित कई अन्य बूथो तथा मोहम्मदाबाद गोहना स्थित टाउन इंटर कॉलेज के अलावा कई अन्य बूथो का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया गया।