ओ-लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु आनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 14 जुलाई 2025 तक आमंत्रित।

न्यूजलाइन नेटवर्क – ब्यूरो रिपोर्ट- अरविन्द प्रकाश मालवीय

सोनभद्र/ उत्तर प्रदेश। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने अवगत कराया है कि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए पूर्णत आनलाईन संचालित ओ-लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नीलिट से मान्यता प्राप्त जनपद सोनभद्र के चयनित च संस्थाओं 1 अंसार इन्स्ट्टीयूट आफ इन्फार्मेशन टेक्नोलाजी, रामनगर दुद्धी 2-कामन सर्विस सेंटर, आनन्द कटरा, नियर शीतला मंदिर राबर्ट्सगंज, सोनभद्र द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विभागीय वेबसाइट http://obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक पर इच्छूक पात्र अभ्यर्थियों से निर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम की समय सारिणी के अनुसार पिछड़े वर्गों के ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवकध्युवतियों जो किसी शिक्षण संस्थान से छात्रवृत्ति न लेता हो. वार्षिक आय रू० 01 लाख तक हो उम्र 35 से कम हो तथा इण्टरमीडिएट (10-2) उत्तीण उत्तीर्ण हो द्वारा ओ-लेवल एवं सी०सी०सी० कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु आनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 14 जुलाई 2025 तक आमंत्रित किया जाता है। तत्पश्चात आवेदन की प्रति डाउनलोड कर समस्त अभिलेखों सहित 02 प्रतियों में उक्त अन्तिम तिथि तक अधोहस्ताक्षरी कार्यालय कक्ष सख्या 35 विकास भवन लोढ़ी सोनभद्र में जमा करना अनिवार्य होगा। उक्त वेबसाइट पर विस्तृत दिशा-निर्देश/समय सारिणी उपलब्ध है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!