मोदी के तीसरे कार्यकाल में मंत्री पद की शपथ लेने वाले साधारण किसान नेता तोखन साहू के बारें में जानिए, सबकुछ सिर्फ न्यूज़लाइन नेटवर्क पर

न्यूज़लाइन नेटवर्क, स्टेट ब्यूरो
रायपुर : पीएम नरेंद्र मोदी के मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ से बिलासपुर से पहली बार जीते सांसद तोखन साहू को जगह मिल सकती है। शपथ ग्रहण से पहले उनके पास प्रधानमंत्री कार्यालय से कॉल आया है। इसके बाद तोखन साहू प्रधानमंत्री आवास पहुंचे थे। सांसद चुने जाने के बाद तोखन साहू ने जब पहली बार लोकसभा की दहलीज पर कदम रखा तो वहां पर प्रवेश द्वार की सीढ़ियों को दंडवत प्रणाम किया था,बता दें इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस तरह दंडवत प्रणाम किया था तोखन साहू एक बेहद साधारण किसान परिवार से आते हैं, जो कि वर्ष 2013 में पहली बार लोरमी विधानसभा सीट से सिटिंग एमएलए धरमजीत सिंह को हराकर विधायक निर्वाचित हुए थे। रमन सिंह सरकार में तोखन साहू को संसदीय सचिव भी बनाया गया था। इसके बाद 2018 में जनता कांग्रेस के धरमजीत सिंह से चुनाव हारने के बाद इस बार 2024 के लोकसभा चुनाव में तोखन साहू ने कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को लगभग 1 लाख 64 हजार से भी अधिक वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज कराई है।


बिलासपुर लोकसभा सीट से भाजपा ने लोरमी के पूर्व विधायक तोखन साहू को अपना उम्मीदवार बनाया था। तोखन साहू ने इस सीट से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है।
तोखन साहू का जन्म 15 अक्टूबर 1969 को हुआ था. उन्होंने एम. कॉम तक की शिक्षा ग्रहण की है. उनका विवाह लीलावती साहू से हुआ है, जिनसे एक पुत्र निखिल साहू व एक पुत्री हिमानी साहू है. 1994 में लोरमी ब्लॉक के सुरजपुरा पंचायत के डिंडोरी गांव के निर्विरोध पंच चुने जाने के साथ उनका राजनैतिक जीवन शुरू हुआ. 30 जनवरी 2005 को लोरमी क्षेत्र क्रमांक–18 फुलवारीकला से जनपद सदस्य बने.

2012 में जिला सहकारी बैंक बिलासपुर के प्रतिनिधि बनें. जिला साहू समाज के संरक्षक बने. भाजपा पश्चिम मंडल के महामंत्री बने. 2023 के विधानसभा चुनाव में बेमेतरा जिले की नवागढ़ विधानसभा के प्रभारी रहे थे. लोरमी के छोटे से गांव डिंडोरी (चि) से 1994 में पंच पद से अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत की। तोखन साहू क्षेत्र में काफी लोकप्रिय जनप्रतिनिधि के तौर पर जाने जाते हैं। तोखन पंच से सरपंच, फिर जनपद सदस्य उसके बाद वर्ष 2013 में लोरमी विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए थे। वर्ष 2015 में विधायक रहते हुए उन्हें रमन सिंह के कार्यकाल में संसदीय सचिव का पद भी दिया गया था। वहीं कुछ ही कुछ माह पहले तोखन साहू को छत्तीसगढ़ भाजपा के किसान मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष भी बनाया गया और अब अब सांसद हैं।

वही आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सांसद तोखन साहू को बधाई दी।

मोदी 2.0 में रेणुका सिंह की तरह इस बार भी छत्तीसगढ़ से एक ही मंत्री बनाया गया है। पीएमओ से फोन आने के बाद तोखन ने दिल्ली में सीएम विष्णु साय से मुलाकात कर आभार जताया।

तोखन साहू ने हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में बिलासपुर क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव को 1 लाख 64 हजार 558 वोटों के बड़े अंतर से हराया है. तोखन साहू को 7 लाख 24 हजार 937 मिले, वहीं देवेंद्र यादव को महज 5 लाख 60 हजार 379 वोट मिले।

सांसद तोखन साहू ने न्यूज़लाइन नेटवर्क से चर्चा में बताया कि यह पल अत्यंत गौरव का पल होगा और इसका श्रेय मैं बिलासपुर संसदीय क्षेत्र के जनता को देता हूं और छत्तीसगढ़ के सभी जनता का आशीर्वाद है मुझे छत्तीसगढ़ से केंद्र के केबिनेट में नेतृत्व करने का दायित्व मिला है।एक बार पुनः पार्टी के शीर्ष नेतृत्व व जनता का आभार जताता हूं मुझे हमेशा यूं ही आशीर्वाद मिलता रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!