रिपोर्ट- डा.बीरेन्द्र सरोज आजमगढ
आजमगढ़ 14 जून– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन (ग्रामीण)/हर घर जल योजना के अंतर्गत जनपद में चल रहे कार्यों की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को बोरिंग, पंप फ्लोरिंग, ट्रायल रन एवं पानी के कनेक्शन आदि कार्यों को तीव्र गति से कराने के निर्देश दिये। उन्होंने आईएसए कंपनियों को ग्राम में जाकर अधिक से अधिक पानी का कनेक्शन लेने हेतु जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आईएसए कंपनियों द्वारा कितना पानी का कनेक्शन कराना था तथा कितना कनेक्शन कराया, इसकी भी समीक्षा की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि एफएचटीसी को तीव्र गति से सुनिश्चित करें तथा 50 प्रतिशत से ऊपर पूर्ण हो चुके कार्यों को प्रत्येक दशा में इस माह में शत प्रतिशत किया जाए। उन्होंने कहा कि रोड रेस्टोरेशन कार्य को प्राथमिकता से करायें। उन्होंने कहा कि सीसी रोड कटिंग, साइड रोड कटिंग, पगडंडी पर खोदे गए गड्ढ़ों का रेस्टोरेशन तत्काल करायें।
बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण) तथा कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।