
रिपोर्ट- डा.बीरेन्द्र सरोज आजमगढ
आजमगढ़ 14 जून– जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 21 जून 2024 को दशम् अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एवं 15 से 21 जून 2024 तक जनपद मुख्यालय सहित समस्त विकास खण्डों एवं नगर पालिका/नगर पंचायतों में योग सप्ताह आयोजित किये जाने की समीक्षा बैठक की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि योग सप्ताह एवं योग दिवस में अधिक से अधिक जन सहभागिता के साथ ही मा0 जनप्रतिनिधिगणों को भी आमंत्रित किया जाय। उन्होने कहा कि इस वर्ष योग दिवस का थीम “yog for self and society/ योग स्वयं एवं समाज के लिये” है। उन्होने कहा कि जनमानस को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेश/जनपद में 15 जून से 21 जून 2024 तक जनपद आजमगढ़ में योग सप्ताह आयोजित किया जायेगा। उन्होने कहा कि सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम एवं अन्य गतिविधियों हेतु प्राचीन सांस्कृतिक पर्यटन स्थल/ऐतिहासिक महत्व के स्थान/प्रमुख नदियों, झीलों, एवं तालाबों के किनारे एवं प्रमुख नैसर्गिक सौन्दर्य से परिपूर्ण स्थलों को चयन में प्रमुखता दी जायेगी। जनपद के पुलिस लाइन/प्रान्तीय रक्षादल में योग का आयोजन कराया जाय। उन्होने डीआईओएस/बीएसए को निर्देश दिया कि समस्त प्राथमिक विद्यालयों/माध्यमिक विद्यालयों एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों की समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुये योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित कराया जाए। आयुष्मान आरोग्य मंदिर (हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र) एवं आयुष चिकित्सालय/25 बेड आयुष चिकित्सालय पर भी योगाभ्यास कराया जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 के अवसर पर बृहद स्तर पर जनसामान्य की भागीदारी सुनिश्चित किये जाने हेतु विभिन्न समाचार पत्रों, होर्डिंग, बैनर अन्य सोसल मिडिया नेटवर्कों के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जाय। सरकारी वेबसाइट एवं जन सामान्य तथा कर्मचारियों हेतु प्रेषित होने वाले पत्रों में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 को प्रदशित किया जाये। यथा सम्भव प्रमुख हस्तियों/खलाड़ियों/योग गुरूओं सांस्कृतिक प्रतिष्ठित महानुभावों आदि के विडियों बनाकर प्रसारित किया जाये। जिलाधिकारी ने आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को निर्देश दिया कि 15 जून 2024 को कुंवर सिंह उद्यान में समय. प्रातः 6 बजे से मैट, फूल माला साउण्ड सर्विस जलपान, स्टेज मंच, जनरेटर, फोटो ग्राफर, बैनर, गद्दा, चादर की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि समस्त कार्यक्रमो के आयोजन में समयबद्वता का विशेष ध्यान रखा जाये। समस्त कार्यक्रमो के आयोजन में पुलिस द्वारा समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चत की जाये।
जिलाधिकारी ने कहा कि योग सप्ताह मनाए जाने के प्रति लोगों को उत्साहित एवं प्रेरित किया जाए, जिससे लोग योगाभ्यास को अपने दिनचर्या में शामिल करते हुए निरंतर योग्य अभ्यास करें और अपना जीवन स्वस्थ एवं सुखी बनाएं। उन्होंने कहा कि योग सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले समस्त योगाभ्यास कार्यक्रमों को आयुष कवच एप पर अपडेट किया जाए तथा आयुष कवच एप के बारे में लोगों को प्रचार-प्रसार के माध्यम से अवगत कराते हुए इसके उपयोग के प्रति जन सामान्य को जागरूक किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि आयोजित होने वाले योगाभ्यास कार्यक्रमों का फोटोग्राफ्स अवश्य बनाया जाए।
दशम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को योगाभ्यास स्थल पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित करते हुए कहा कि योग साधकों, विशिष्ट अतिथियों, महिलाआओं, बच्चों के बैठने की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, कहीं कोई अव्यवस्था न हो। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थलों पर साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त किया जाए, शौंचालय की व्यवस्था होनी चाहिए, पीने के पानी की भी व्यवस्था कार्यक्रम स्थल पर कराए जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग को जीवन में अपनाना जरूरी है, जब हम सब स्वस्थ रहेंगे तो हमारा देश स्वस्थ रहेगा, प्रगति करेगा, इसके लिए जनपदवासियों को योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करते हुए नियमित योगाभ्यास अवश्य करना चाहिए।
उन्होने कहा कि दिनांक 15 जून से 21 जून 2024 तक मनाये जाने वाले योग सप्ताह में जनपद के समस्त तहसीलों/नगर पालिका/नगर पंचायत/ब्लाकों एवं विद्यालयों सहित अन्य संगठनों द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया जाय।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, डीआईओएस, बीएसए, डीपीआरओ, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डाॅ0 गीता वर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।