न्यूजलाइन नेटवर्क , मुंगेली ब्यूरो
छटन : छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार सत्र 2024 25 का प्रथम दिवस आज शाला प्रवेश उत्सव का कार्यक्रम का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छ ट न में भव्य समारोह में किया गयाl प्रवेश उत्सव को मुख्य अतिथि विमित्रा धृत लहरे सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी ने संबोधित करते हुए बताया कि जिस प्रकार एक परिवार के मुखिया का लक्ष्य परिवार के सभी सदस्यों का पालन पोषण विकास करना होता है ठीक इसी प्रकार शासन राज्य के विकास के लिए सभी लोगों को अनिवार्य शिक्षा एवं निशुल्क शिक्षा प्रदान करने के लिए लगातार विभिन्न प्रकार की सुविधा कंप्यूटर की शिक्षा, सरस्वती साइकिल योजना निशुल्क पाठ्य पुस्तक के निशुल्क गणवेश निशुल्क , निशुल्क मध्यान भोजन,निशुल्क कोचिंग उपलब्ध कराई जा रही है ताकि अधिक से अधिक संख्या में हमारे राज्य के बच्चों को लाभ मिल सकेl प्राचार्य ए. डी.आंचल ने बताया कि हमारे विद्यालय में लगातार अच्छे रिजल्ट के लिए प्रयास किया जा रहे हैंl
कक्षा पांचवी आठवीं 10वीं एवं 12वीं में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मेडल एवं कलम देकर सम्मान किया गया सम्मान किया गया उल्लेखनीय है कि सुदीप वर्मा ने 95% अंकों के साथ मेरिट लिस्ट से दो प्रतिशत अंकों से चुके साथ ही खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गुलाब निषाद एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया l
सरपंच प्रतिनिधि कुमंत साहू ने बताया कि हमारे यहां पंचायत स्तर पर छात्रों के विकास के लिए लगातार प्रयास एवं सहयोग किया जा रहा हैl संकुल समन्वयक रामेश्वर साहू एवं नंदराम मरकाम ने अपने-अपने विचार रखेंl प्रधान पाठक जय मरकाम एवं बल्दाऊ साहू ने अपने विचार रखते हुए बताया कि इस प्रकार के आयोजन से ग्राम एवं विद्यालय के बीच संपर्क एवं संबंध बढ़ता है जिससे छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास में सहयोग प्राप्त होती हैl
इस अवसर पर केपी डाहिरे लाला राम घृत लहरे होली राम साहू,मीर कंठ साहू. उमाकांत मिरी ,अमीन सोनवानी. एलएन जोशी, रामेश्वर राव दयाल दास मानिकपुरी झमेश पटेल अशोक सियारे ओम प्रकाश साहू कमल सिन्हा हेमचंद बार मते, कोमल साहू, सुषमा गुप्ता,ज्योति सिंह, राजकुमारी, संतोष सप्रे, जेठू राम साहू मोहित डा हिरे, रामभरोस सोनकर, शशि प्रजापति ,ठाकुर सप्रे, राजकुमार साहू सहित गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहेl कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी मोहन उपाध्याय द्वारा किया गया।