बिहार के उप मुख्यमंत्री, सह- जिला प्रभारी मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मुजफ्फरपुर जिले में कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की समीक्षात्मक बैठक की गई।

माननीय उप मुख्यमंत्री, बिहार -सह- जिला प्रभारी मंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में की गई। इसके तहत आपदा प्रबंधन, जल संसाधन, ए.ई.एस., लघु सिंचाई, तिरहुत नहर प्रमंडल, स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायत, पी.एच.ई.डी., डी.आर.डी.ए., पुल निर्माण निगम, ग्रामीण कार्य, राजस्व, सामाजिक सुरक्षा, कल्याण, आई.सी.डी.एस., आपूर्ति, जीविका, उद्योग, खनन, पशुपालन, खेल, श्रम, नगर निगम आदि के कार्यों की अद्यतन स्थिति, योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई

तथा अधिकारियों को विभागीय दिशा निर्देश एवं जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाते हुए पूरी जबावदेही एवं निष्ठा से कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक में पावर प्वाइंट प्रजेटेंशन के माध्यम से सभी विभागों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया तथा संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा योजनाओं की अद्यतन स्थिति एवं उपलब्धि के संदर्भ में स्थिति स्पष्ट की गयी। आपदा प्रबंधन की समीक्षा में बताया गया कि मोतीपुर अंचल अन्तर्गत हरपुर जुनैदा मौजा में कल ठनका गिरने से 12 वर्ष के मिथलेश कुमार की मृत्यु हो गयी थी। फलतः अंचलाधिकारी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार को चेक के माध्यम से मुआबजा राशि का भुगतान कर दिया गया है। जिले में संभावित बाढ़ सुखाड़ एवं अन्य आपदाओं की पूर्व तैयारी के संबंध में अवगत कराया गया कि बाढ़ राहत एवं अन्य सामग्रियों का दर निर्धारण कर लिया गया है तथा सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध है। संभावित बाढ़ सुखाड़ की संभावना को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गई है तथा विभागीय दायित्व के अन्तर्गत सभी संबंधित अधिकारी तत्पर एवं अलर्ट मोड में कार्यरत है।

जिले में देशी नाव- सरकारी 52 एवं निजी नाव 341 है। इन्फ्लैटेबल मोटरबोट-10, गोताखोर-252, लाईफ जैकेट-72, राहत एवं बचाव दल-294, चिन्हित शरण स्थल-495, चिन्हित सामुदायिक रसोई-520 है। तटबंधों की सुरक्षा एवं सुदृढ़ीकरण की कार्रवाई पूरी कर ली गई है तथा जल संसाधन विभाग के अभियंता लगातार निरीक्षण एवं निगरानी करते हुए सजग एवं तत्पर है। जिले में कुल 235 राजकीय नलकूप कार्यरत हैं। ए.ई.एस. की समीक्षा में अवगत कराया गया कि जिले में संचालित जागरूकता अभियान, स्वास्थ्य कर्मियों की तत्परता तथा लगातार की गई माॅनिटरिंग के कारण इस वर्ष जिले में ए.ई.एस. के कम केस आये तथा एक भी मृत्यु का मामला नहीं हुआ। जिले में ए.ई.एस. के 23 मामले प्रतिवेदित है। सभी बच्चें इलाज के उपरान्त ठीक होकर घर वापस चले गये हैं। पूरी टीम सक्रिय एवं अलर्ट मोड में कार्यरत है तथा कन्ट्रोल रूम द्वारा सतत् रूप से प्रभावी माॅनिटरिंग की जा रही है। पथ निर्माण विभाग की समीक्षा करते हुए माननीय उप मुख्यमंत्री बिहार ने वितीय वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 अर्थात विगत तीन वर्ष की स्वीकृत योजनाएं तथा किये गये कार्य के बारे में विस्तृत प्रतिवेदन तैयार कर उपलब्ध कराने को कहा। साथ ही जिले में सभी सड़क, पुल-पुलिया का भी विस्तृत प्रतिवेदन तैयार कर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। पी.एच.ई.डी. के तहत मुख्यमंत्री पेयजल निश्चय योजना में हर घर को नल का जल उपलब्ध कराने हेतु मुजफ्फरपुर डिवीजन में 376 योजनाओं में शत-प्रतिशत अर्थात 376 योजनाएं पूर्ण कर ली गई है, जिसमें कुल गृह संयोजन 55657 है, जबकि मोतीपुर डिवीजन के 362 योजना में सभी 362 योजनाएं पूर्ण कर ली गई है, जिसमें कुल गृह संयोजन की संख्या-50184 है। मोतीपुर एवं मुजफ्फरपुर दोनों ही डिवीजन में शत-प्रतिशत चापाकलों की मरम्मती कर दी गई है। 2023-24 में मुजफ्फरपुर डिवीजन के 2130 योजना में 2130 चापाकल की मरम्मती कर लिया गया है, जबकि 2024-25 में चापाकल मरम्मती के 2150 योजना में 1824 चापाकल मरम्मती का कार्य कर लिया गया है। मोतीपुर डिवीजन में 2023-24 के अन्तर्गत 1953 योजना में शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करते हुए सभी 1953 चापाकलों की मरम्मती की गई है, जबकि 2024-25 में 1900 योजनाओं में 1686 चापाकलों की मरम्मती कर ली गई है। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल-01 के तहत 883 स्वीकृत योजनाओं में 807 योजनाएं पूर्ण कर ली गई है, जबकि स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल-02 के तहत 881 स्वीकृत योजनाओं में से 518 योजनाएं पूर्ण कर ली गई है। शिक्षा विभाग के तहत सभी विद्यालयों में पाठ्य पुस्तक वितरित कर दिये गये हैं। विदित हो कि जिले में प्राथमिक विद्यालय 1464, मध्य विद्यालय-1250 तथा माध्यमिक विद्यालय 414 है। विद्यालयों में आई.सी.टी. लैब की समीक्षा में पाया गया कि प्राथमिक विद्यालय में निर्धारित लक्ष्य 98 में से 98 पूर्ण कर ली गई है, जबकि माध्यमिक विद्यालय के निर्धारित लक्ष्य 214 में से 153 पूर्ण कर ली गई है। जीविका के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूहों की संख्या 50159, समूह सदस्यों की संख्या-604057, ग्राम संगठन की संख्या-3650, संकुल संघ की संख्या-66, बैग निर्माण कार्य (बैग क्लस्टर का गठन) उद्यमी और जुड़े सदस्य की संख्या-842 है। दीदी की रसोई का संचालन सदर अस्पताल, एस.के.एम.सी.एच., रजिस्ट्री आॅफिस तथा बैग क्लस्टर, मुजफ्फरपुर में किया जा रहा है, जबकि एस.सी./एस.टी. स्कूलों में संचालित दीदी की रसोई की संख्या-04 है। नीरा परियोजना से जुड़े परिवारों की संख्या-2273 तथा नीरा उत्पादक समूहों की संख्या- 65 है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना 2023-24 के तहत कुल 362 स्वीकृत हैं, जिसमें महिला-68, युवा-67, ई.बी.सी.-69, एस.सी./एस.टी.-74, अल्पसंख्यक-36, जीविका-48 है। माननीय उप मुख्यमंत्री ने शहर को स्वच्छ, सुन्दर एवं स्वस्थ बनाये रखने हेतु जल निकासी, छिड़काव, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की सुदृढ़ व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। साथ ही अवैध खनन को रोकने हेतु नियमानुकूल प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश जिला खनन पदाधिकारी को दिया। बैठक में माननीय विधायक मीनापुर श्री राजीव कुमार उर्फ मुन्ना यादव, माननीय विधायक पारू श्री अशोक कुमार सिंह, माननीय विधायक, गायघाट श्री निरंजन राय, माननीय महापौर श्रीमती निर्मला साहु, जिला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार, उप विकास आयुक्त श्री आशुतोष द्विवेदी, नगर आयुक्त श्री नवीन कुमार, सहायक समाहर्ता सुश्री डाॅ. आकांक्षा आनंद, अपर समाहर्ता राजस्व श्री संजीव कुमार, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री मनोज कुमार, अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था श्री सुधीर कुमार सिन्हा सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारीगण मौजूद थें।

रिर्पोट:- ब्यूरो चीफ (मुजफ्फरपुर)

Leave a Reply

error: Content is protected !!