
न्यूजलाइन नेटवर्क , सुकमा ब्यूरो
सुकमा : दिनांक- 2 जुलाई 2024 को छिन्दगढ ब्लाक के कुकानार हाईस्कूल मैदान मे खंड स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव धुमधाम से मनाया गया, छिन्दगढ ब्लाक के समस्त सकूलों के छात्र छात्राए व शिक्षक- शिक्षिकाएं बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे, इस अवसर पर ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-महेश कुंजाम उपस्थित हुए, प्रवेश उत्सव के सभा को संबोधित करते हुए महेश कुंजाम ने सभी नवप्रवेशित छात्र छात्राओं को वर्ष 2024-25 का शिक्षण सत्र मे शुभ अवसर प्रदान करने की कामना किया।
आगे समस्त विभिन्न काक्षाओं मे अध्ययनरत छात्रों को शिक्षा का अवसर को विशेष रूप हरण करने , सभी छात्र नियमित स्कूल आने, शिक्षा का महौल तैयार करना अति आवश्यक है, तभी आप आपनी भविष्य को संवारेगें,शिक्षा के साथ साथ हर प्रतिभावान को भी आगे लाना है, आगे महेश कुंजाम ने दुनियाभर मे पर्यावरण दिनों दिन दूषित हो रहा है हम सबको शिक्षा के साथ साथ पर्यावरण को बचाना है, हर छात्र हो या नागरिक वृक्ष रोपण की ओर अग्रसर होना है हर नागरिक को वृक्ष रोपण करने के लिए प्रेरित करना एआईएसएफ के प्रदेश अध्यक्ष व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष-महेश कुंजाम ने छात्रो की समस्याओ को ध्यानाकर्षित कराते हुए सभा मे उपस्थित हुए विभागीय अधिकारी व अतिथिगण, जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र के छात्र छात्राओं का समस्याओ को अवगत कराया महेश कुंजाम ने कहा कि कुकानार का क्षेत्रफल कापी बड़ा है यह पर अध्ययनरत छात्र छात्राए दूर दराज से आते है, छात्रावास की सुविधा नही होने के कारण परेशानियों का सामना कर रहे है इसलिए कुकानार क्षेत्र मे प्री मैट्रिक व पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास व पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास की अति आवश्यक है। शासन – प्रशासन से हम सभी को मांग करना होगा।
इस अवसर पर नवप्रवेशित छात्र छात्राओं मिटाई भोग कराकर किताब, गणवेश, साइकिल वितरण कर सम्मानित किया गया। अतिथिगण व छात्रो के साथ वृक्ष रोपण भी किया गया है। बड़ी तादाद मे छात्र छात्राए, पालक, शिक्षक शिक्षिकाएं जिला पंचायत सदस्य, जनपद सदस्य सरपंचगण विष्णु कवासी, जीवन बघेल, हिड़मा कुंजाम, रामसिंह नाग, गोविन्द नाग,आयता मडावी, आयता मुचाकी, अंशु सिंह चौहान, रिन्टु चौहान उपस्थित रहे।