न्यूज़लाइन नेटवर्क, मुंगेली ब्यूरो
मुंगेली : विधानसभा चुनाव में इस बार जिले के लोरमी विधानसभा के 262 तथा मुंगेली विधानसभा के 279 और बिल्हा विधानसभा के 118 मतदान केन्द्रों में 17 नवंबर को सुबह 08 बजे से शाम 05 बजे तक चुनाव सम्पन्न कराया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन में जिले में शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न रूप से मतदान सम्पन्न हुआ। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 05 बजे तक जिले में कुल लगभग 65 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें मुंगेली विधानसभा में 65.89 प्रतिशत, लोरमी विधानसभा में 64.48 प्रतिशत तथा बिल्हा के 118 मतदान केन्द्रों में 67 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान सम्पन्न होने पर मतदान दलों की वापसी प्रारंभ हो चुकी है और मतदान सामग्री स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित जमा कराया जा रहा है।गौरतलब है कि सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था थी। पुलिस प्रशासन के सहयोग से गश्ती दल पूरी सतर्कता से मतदान केन्द्रों का दौरा कर रहे थे साथ ही सभी मतदान केन्द्रों में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी। मतदान दलों एवं सुरक्षा बलों के सहयोग से प्रशासन के मार्गदर्शन में जिले में निष्पक्ष, सुगम एवं निर्विघ्न चुनाव सम्पन्न हुआ। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल देव ने शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न होने पर सभी मतदाताओं एवं चुनाव कार्य में संलग्न लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।