केंद्र सरकार को तत्काल एक विशेष टीम पहुंचा कर सागर में करना चाहिए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण – लक्ष्मीकांत राज

सागर // आम आदमी पार्टी के पूर्व जिला मीडिया प्रभारी एवं सागर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी रहे लक्ष्मीकांत राज ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि सागर जिले के नरयावली विधानसभा अंतर्गत आने वाले मेहर गांव में विगत दिनों से हैजा डायरिया की बीमारी फैली हुई है। अभी तक एक निर्दोष की मौत भी इस बीमारी से हो चुकी है । आजाद भारत में जो संपूर्ण स्वास्थ्य लाभ के लिए 2000 तक की पॉलिसी बनाई गई थी । वह 2024 तक भी आज ग्रामीण गरीब अनुसूचित जाति जनजाति लोगों के बीच में नहीं है और उनके लिए स्वास्थ्य, शिक्षा कर के बात कोसों दूर है बड़े आश्चर्य की बात है कि सागर जिले में जल जीवन मिशन ,अटल भूजल मिशन, स्वच्छ भारत मिशन जैसे देशव्यापी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं और इनकी पोल तब खुलता है जब दूषित पानी से डायरिया के शिकार मेहर गांव में लोग हो रहे हैं । इसी प्रकार देखा जाए तो सागर के केसली राहतगढ़ शाहगढ देवरी जैसे पिछड़े क्षेत्र में भी स्वास्थ्य सुविधाएं सुनने मध्य प्रदेश सरकार की जो स्वास्थ्य नीति है उसे पर भी सवालिया निशान उठाते हैं ।अभी तक राज्य सरकार द्वारा कोई भी बड़ा स्वास्थ्य सेक्टर को लेकर प्रोग्राम आमजन के लिए नहीं बनाया गया वैसे तो कहने को बहुत है पर क्या किया जा सकता है जहां देश में निरंतर कैंसर और टीवी के मरीजों में वृद्धि हो रही है वहीं देश की संसद में केवल 1 मिनट 3 सेकंड ही स्वास्थ्य को लेकर चर्चा होती है तो यह भी एक गंभीर लापरवाही है केंद्र सरकार को इस पिछड़े बुंदेलखंड के जिले के लिए तत्काल स्पेशल टीम बनाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करना चाहिए क्योंकि अभी बरसात का मौसम शुरू हुआ है और निरंतर आगामी समय में लोगों को स्वास्थ्य जैसी समस्याओं से जूझना पड़ सकता है इसलिए मेरा निवेदन है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को शीघ्र एक टीम सागर जिले को भेजना चाहिए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!