भदोही में विद्युत विभाग और नगर पालिक परिषद की कमियों को जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया गया

एजाज़ अहमद
ब्यूरोचीफ
न्यूजलाइन नेटवर्क भदोही :

जिलाधिकारी जनपद भदोही में माननीय जिलाधिकारी महोदय के कार्यालय के सभागार मे आगमी मोहर्रम व सावन पर्व को लेकर पीस कमेटी की बैठक बुलाई गई। जिसमे जिले के सभी ताजियादार अखाङो के खलीफा सहित समाज सेवी उपस्थित हुए और वहां पर उपस्थित लोगों ने अपनी अपनी समस्याओ से अवगत कराया। भदोही कस्बे से नगर के प्रमुख समाज सेवी, पुर्व सभासद, एवं प्रदेश स्तरीय सपा नेता दानिश सिद्दीकी सेराज अंसारी सभासद आलमपुर नई बस्ती तथा हसीब खान पश्चिम तरफ ने भी नगर की प्रमुख समस्याओ से अवगत कराते हुए कहा कि एकमा भवन मर्यादपट्टी से आनन्द नगर गजिया तक जर्जर सङको की मरम्मत कराया जाना अतिआवश्यक है जहां मुहर्रम के जलूस में काफी लोगों की भीड़ एकत्रित होती ही होती है और भरत टाकीज तिराहे से पूरे मेन रोड कल्लन शाह तकिया होते हुए आनंद नगर गाजिए चौरी रोड होते हुए मालिकाना मुहल्लाह पचभायिया जमुंद गौरियाना कटरा बाजार के अंदर से मुहर्रम का जुलूस उपरोक्त कस्बे की लगभग सभी गलियों व सड़कों के मार्ग से कर्बला तक पूरा हुजूम निकलता है इसी प्रकार उपरोक्त सभी मुहस्लों और गढ़ायुक्त सड़कों को गड्ढा मुक्त सड़क को किया जाना अतिआवस्यक है वहीं पर उपरोक्त सभी गलियों से लेकर गोलमंडी तक टूटे नाली के चेम्बरो को ठीक किया जाना अतिआवस्यक है
प्रमुख रूप से गटर व नाली के चैंबरों का ढ़क्कन रख कर बंद होना है , गजिया ओवरब्रिज के दोनो छोर की सर्विस लेन की स्थिति बहुत ही दयनीय स्थिति में है,जिसपर पैदल चलना भी मुहाल है उसको 12 तारीख से पहले बनवाया जाना न्यायहित में है , जिससे जूलूस मे कोई बाधा न उत्पन्न होने पाए और लोगों में भगदड़ की संभावना नहीं के बराबर हो
एम ए समद इण्टर कालेज के सामने लगा लोहे का विघुत खम्भा जो जर्जर होकर झूक गया है उसे बदलकर नया खम्भा लगाना भी जरूरी है जिससे किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके, चौरी चौरा बड़कू पान वाले के बगल में 11000 बोल्ट के तार का लकड़ी सड़ गया है जो कभी भी बड़े हादसे को दावत दे रहा है इसकी शिकायत ज्योति प्रकाश को दी गई है और ऑन लाइन शिकायत भी की गई है परंतु कई दिन बीत जाने पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिसकी शिकायत संख्या puo 5072405037 है वही मोहल्ला गोरियाना व जमुन्द मे जहां अभी अभी नया विघुत केबल लगाया गया है और आगे काम भी चल रहा है वह काफी नीचे हो गया है उसे खींचकर उपर कराई जाए
दानिश सिद्दीकी ने मोहल्ला जमुनंद मे ताजिये के स्थल इमाम चौक का भी मामला उठाया जहा कुछ दिन से ताज़िया रखने को लेकर आपसी विवाद चल रहा है। सक्षम अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण भी किया है उसे लेकर पूर्व सभासद दानिश सिद्दीकी व वर्तमान सभासद आलमपुर नई बस्ती के पति सेराज अंसारी कहा कि भदोही कस्बे की गरिमा व आपसी सौहार्द बनी रहे इसके लिए हम सब वचनबद्ध है
बंधवा नईबस्ती में मोहल्ले की जुलूस जिस रास्ते से होकर गुज़रती है वहा बिजली का खम्भा टूट कर आधा हो गया है। उसी में मोहल्ले के लोग अपने घर का कनेक्शन लिए हुए है। जो काफी नीचे है।उससे किसी वाहन का टकरा जाने से कभी भी हादसा हो सकता है। उसके आगे बिजली का खम्भा गड़ा हुआ है। विद्युत विभाग अगर अपना केबल टूटे हुए खम्भे के आगे तक पहुचा देता है तो बीच की समस्या बिल्कुल समाप्त हो जाएगी। वही बैठक मे नगर के वरिष्ठ सभासद हसीब खान ने भी मांग किया कि सिविल लाइन से बगुचिया होते हुए स्टेशन रोड से लिपपन तिराहे तक विघुत तारो को उपर किया जाए विघुत सप्लाई अनवरत दी जाए,आलमपुर नईबस्ती करसभासद आलमपुर अंसारी ने कहा कि हमारे वार्ड से निकलने वाले सभी जुलूस के रास्तो में जहां जहां जहां पर गढ्ढा हुआ पड़ा है या की बारिश होने की स्थिति में पानी भर सकता है उसपर गिटटी तथा राबिश का डलना बहुत जरूरी है जिससे की रास्ते को ठीक किया जा सके जिलाधिकारी महोदय ने इन सभी समस्याओ को बिन्दुवार अंकित करते हुए सभी सम्बन्धित विभागो के जिम्मेदारों को निर्देशित किया। आशा है यथाशीघ्र सभी समस्याओ को तत्काल प्रभाव से ठीक करा दिया जाएगा। बैठक में जिलाधिकारी महोदय विशाल सिंह ,पुलिस अधीक्षक महोदया मिनाक्षी कात्यान,के अलावा सभी विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे जनता का प्रतिनिधित्व करने के लिए हसीब खान सभासद, सेराज अंसारी सभासद के अलावा जिले के सभी नगर पालिका ,नगर पंचायत के माननीय सभासदगण, जिले के सभी संम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!