जिलाधिकारी ने सभी विभागों को लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया


न्यूज लाइन नेटवर्क अबेडकरनगर


मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में लोक भवन लखनऊ से वृक्षारोपण अभियान के अन्तर्गत वर्ष 2024-25 में कराये जाने वाले वृक्षारोपण के सम्बंध में तैयारी बैठक वी सी के माध्यम से आयोजित किया गया पेड़ लगाओं पेड़ बचाओ जन अभियान-2024 में कराये जा रहें आगामी वृक्षारोपण का प्राप्त लक्ष्य के अनुसार शतप्रतिशत पौधे लगाने हेतु निर्देशित किया गया जनपद अंबेडकर नगर के लिए पूर्व में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार दिनांक 20 जुलाई 2024 को बृहद वृक्षारोपण हेतु संबंधित विभागो को निर्देशित किया गया-
गृह विभाग/पुलिस विभाग – 8600
उद्यान विभाग -166374
स्वास्थ्य -12775
श्रम विभाग -2880
उच्च शिक्षा विभाग – 19452
प्राविधिक शिक्षा- 6372
बेसिक शिक्षा विभाग -14896
माध्यमिक शिक्षा विभाग- 12194
ऊर्जा विभाग -3583
उद्योग विभाग -13026
सहकारिता विभाग -7600
पशुपालन विभाग -4266
कृषि विभाग -350000
जल शक्ति विभाग -11732
लोक निर्माण विभाग- 12701
नगर विकास विभाग -24433
पंचायती विभाग -137579
राजस्व विभाग – 113049
ग्राम विकास विभाग- 1348671
पर्यावरण विभाग -80676
वन विभाग -1224700 का लक्ष्य दिया गया है। जनपद अंबेडकर नगर में मौके पर जिलाधिकारी अविनाश सिंह,डीएफओ डॉ उमेश तिवारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजकुमार,अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता तथा संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिस विभाग को जो लक्ष्य शासन से प्राप्त हुआ है संबंधित विभाग लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत वृक्षारोपण कराया जाए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!